ctz tablet uses in Hindi | ctz tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान

ctz tablet uses in Hindi – ctz tablet Psychotropics India Ltd के द्वारा manufacture किया गया एक दवा हैं जिसके एक पत्ते में 10 टेबलेट होता है और इसके एक पत्ते का price करीब ₹ 18 होता है और इसमें कंपोजीशन होता है cetrizen (10 mg ) तो आइए जानते हैं इस ctz tablet के benefits uses and side effects के बारे में

ctz tablet कैसे काम करता हैं

ctz tablet एक एंटीहिस्टामाइन दवा है यार शरीर में एक रासायनिक संदेशवाहक हिस्टामाइन के प्रभाव को ब्लॉक कर के एलर्जी के लक्षणो जैसे खुजली, सूजन और चकतों आदि का इलाज करता है

Benefits of ctz tablet in Hindi | ctz tablet के फायदे 

ctz tablet छींकने, यहां आंखों में पानी आने, आंखों में खुजली होने, नाक बंद होने या नाक बहने आदि लक्षणों में राहत दिलाता है यह कीड़े के काटने, पित्ती और एक्जिमा के लक्षणो जैसे दाने, सूजन, खुजली और जलन के बाद होने वाली एलर्जी से राहत दिलाने में फायदा पहुंचाता है

ctz tablet uses in Hindi | ctz tablet के प्रयोग

Ctz tablet का उपयोग एलर्जी की स्थितियों जैसे –

1. छींकने
2. खुजली होना
3. नाक बहना
4. सर्दी
5. हे बुखार
6. गिल्ली आंखें
7. आंखों से पानी बहना
8. एक्जिमा आदि के लक्षणों में उपचार के लिए उपयोग किया जाता है

ctz tablet का सेवन कैसे करें

Ctz tablet का सेवन खाली पेट या भोजन के बाद अपने चिकित्सक द्वारा निर्धारित समय अंतराल पर ले सकते हैं

इसे अपने डॉक्टर के बताइए खोराक तथा अवधि में ही लें | इसे डायरेक्ट निगले | इसे चबाए, कुचले या तोड़े नहीं

सुझाव

1. अगर आप Ctz tablet निर्धारित समय पर लेना भूल जाते हैं तो जितना जल्दी हो सके सेवन कर ले, लेकिन अगर अगली खुराक लेने का समय हो गया है तो छूटा हुआ खुराक छोड़कर अगला खुराक ही लें एक साथ कभी भी डबल खुराक ना लें

2. इसे धूप से दूर ठंडी और सुखी जगह पर ही स्टोर करें

3. Ctz tablet को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें

4. गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह का ना करें

5. इस दवा को सेवन के दौरान आपको शराब पीने से परहेज करना चाहिए

6. अगर आपको किडनी से संबंधित कोई समस्या, मिर्गी, cetrizen से एलर्जी हैं या कोई अन्य दवा सेवन कर रहे हैं तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं

ctz tablet के नुकसान

इस दवा से होने वाले अधिकांश दुष्प्रभाव अपने आप ही ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर कोई दुष्प्रभाव अपने आप ठीक नहीं होते हैं और दुष्प्रभाव और लंबे समय तक बना रहता है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं

1. सिर दर्द होना
2. अधिक थकान होना
3. नींद आना
4. सिर चकराना
5. जी मिचलाना
6. मुंह सूखना
7. खांसी होना
8. लाल चकत्ते होना
9. कब्ज

अगर आपको इस दवा के सेवन से किसी ऐसे नुकसान का पता चलता है जो यहां पर नहीं दिया गया है तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें

Read More

azithromycin 500 uses in Hindi

डिस्क्लेमर:- यहां पर दी गई ctz tablet uses in Hindi की पूरी जनकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है इस दवा का सेवन डॉक्टर के सलाह का नहीं किया जाना चाहिए

Leave a Comment