what is aids in hindi | एड्स क्या है कैसे फैलता है

what is aids in hindi | एड्स क्या है

what is aids in hindi एड्स एक प्रकार का बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है यह बीमारी एचआईवी वायरस के कारण उत्पन्न होती है यदि कोई व्यक्ति एचआईवी वायरस से ग्रसित हो जाता है तो उसका प्रतिरोधक क्षमता नष्ट हो जाती है जिससे उसका शरीर बीमारियों से नहीं लड़ पता है

यदि Aids से ग्रसित व्यक्ति का कोई बीमारी हो जाता है तो उसे ठीक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है यदि कोई बीमारी हुई हो तो फिर वह ठीक नहीं होती क्योंकि उसके प्रतिरोधक क्षमता नष्ट हो जाती है उसके शरीर में अनेक तरह की बीमारियां उत्पन्न होने लगती है और यदि सही समय पर एचआईवी वायरस का इलाज न किया जाए तो शरीर में इंफेक्शन बढ़ने लगते हैं और यही एड्स बीमारी के कारण भी बन जाते हैं

Hiv वायरस के कारण एड्स होता हैं एड्स तब होता होता है जब एचआईवी वायरस का इन्फेक्शन बहुत बढ़ जाता है और व्यक्ति का इम्यून सिस्टम इंफेक्शन से लड़ने में कमजोर हो जाता है जिसके कारण शरीर स्वयं की रक्षा करने योग्य नहीं रह जाता कोई भी बीमारी से लड़ने योग्य नहीं रह जाता जिसके कारण अनेक तरह की बीमारियां शरीर में होना शुरू हो जाती है अंततः इसका कोई इलाज उपलब्ध नहीं हो पाता है

HIV वायरस कैसे फैलता है

HIV वायरस कैसे फैलता है

1. HIV एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है सकता है सकता है

2. Hiv वायरस सबसे ज्यादा असुरक्षित सेक्स, नीडल और सिरिंज से फैलता है और एचआईवी से संक्रमित मां से बच्चों में फैल सकती है

3. Hiv वायरस के इन्फेक्शन बढ़ने के कारण एड्स बीमारी होती है

4. HIV फेलने का सबसे अधिक कारण असुरक्षित सेक्स करने से होती है एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति के साथ सेक्स करने से उसके साथ सेक्स करने वाले व्यक्ति को भी Hiv हो जाती है

5. और फिर Hiv से ग्रसित महिला या पुरूष से उसके बच्चे में भी फैल सकती है

HIV के लक्षण

HIV के लक्षण

1. लगातार थकान 2. कमजोर शरीर 3.वजन कम होना
4. सिर दर्द
5.जोड़ों में दर्द व सूजन

Hiv से बचाव

Hiv से बचाव

1. Hiv असुरक्षित सेक्स करने से होती है इसलिए सेक्स के दौरान कॉन्डम का उपयोग करें

2. शरीरिक सम्बंध केवल एक ही व्यक्ति से बनाएं

3. नहीं इंजंक्शन और सुई का इस्तेमाल करें

4. Hiv वायरस का शक हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले

5. HIV का कोई पक्का पक्का इलाज आज तक उपलब्ध नहीं हो पाई है बस कुछ दवाइयां उपलब्ध है जिसकी मदद से व्यक्ति कुछ दिन तक जीवित रह सकता है इसलिए एड्स बीमारी के बारे में जागरूक होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि एक बार Aids बीमारी हो जाती है तो कभी खत्म नहीं होती है व्यक्ति मरने के कगार में आ जाता है

लिवर खराब होने के लक्षण

दोस्तो आशा करता हूं कि यह what is aids in hindi की जानकारी आपको अच्छी लगी हो अगर अच्छी लगी हो तो share औऱ comment जरूर करे

Leave a Comment