Facts about tiger in Hindi आज इस आर्टिकल में बाघ के बारे में कुछ जानकारी देने वाला हूं जैसे कि बाघ कितने प्रकार के होते हैं, बाघ से पहले भारत देश का राष्ट्रीय पशु कौन था, कौन से बाघ अभी के समय हैं और कौन से बाघ में विलुप्त हो चुके हैं और बाघो के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने वाला हूं जिसे पढ़कर आपको काफी जानकारी मिलेगी तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
Facts about tiger in Hindi 10 points | बाघ” के बारे में 10 रोचक तथ्य
1.बाघ विश्व की सबसे बड़ी wild cat है जिसका शरीर 2 मीटर तक फैल सकता है
2. बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है और बाघों का अधिकतम संख्या भी भारत में ही है
3. नर बाघों की लंबाई लगभग 9 फीट तथा वजन 190 केजी होता है लेकिन मादा बाघिन का वजन 45 से 68 केजी होता है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बाघों का अधिकतम वजन 373 kg तक हो सकता है
4. एक बाघ की दहाड़ को 3 किलोमीटर दूर से सुना जा सकता है
5. एक दिल्ली का डीएनए बाघ के डीएनए से 95% मेल खाता है
6. भारत में स्वभाव और आहार के आधार पर तीन तरह के बाघ पाए जाते हैं
7. बाघ औसतन 9 kg मास प्रतिदिन खा लेता है
8. 1 साल में एक बाघ लगभग 45 से 50 हिरणों का शिकार करके खा जाता है
9. बाघो को घने जंगलों में रहना काफी पसंद है लेकिन गर्मियों के दिन में जब पानी कहीं नहीं मिलती तो पानी की तलाश में प्यास बुझाने के लिए बाहर निकल आते हैं और गर्मियों में पानी में तैरा करते हैं और बाघो को पानी से काफी लगाव भी होता है
10.जंगलों में बाघ का जीवनकाल लगभग 10 वर्षों का होता है लेकिन बाघो को संरक्षण में रखने से 20 वर्षों से भी अधिक वर्ष जी सकते हैं
11. बाघ का वैज्ञानिक नाम पैथरा टाइग्रिस है
12. बाघ का स्पीड लगभग 49 से 65 km/h होती है
बाघ कितने प्रकार के होते हैं | बाघ जाती
पहले के समय इस दुनिया में बाघों की 9 प्रजातियां हुआ करती थी लेकिन 3 प्रजातियां विलुप्त होने के बाद अब सिर्फ 6 प्रजातियां ही बची हुई है जिसमें से
1. बंगाल टाइगर 2. मलायन टाइगर 3. साउथ-चाइना
4. इंडो-चाइनीस 5. सुमात्रा टाइगर 6. अमूर टाइगर
1. बंगाल टाइगर – बंगाल टाइगर का वजन 240 kg तक होता है तथा इसकी लंबाई 8 से 10 फीट हो सकती है यह बाघ भारत, भूटान,नेपाल बांग्लादेश और बर्मा में पाया जाता है
2. मलायन टाइगर – मलायन टाइगर का आकार इंडोचाइनीस के बाघ से छोटा होता है इसे 2004 में इंडोचाइनीस बाघ से अलग उप प्रजाति माना गया है
3. साउथ-चाइना टाइगर – साउथ-चाइना टाइगर अधिकतर पूर्वी चीन में पाया जाता है
4. इंडो-चाइनीस टाइगर –
5. सुमात्रा टाइगर – सुमात्रा टाइगर सुमात्रा द्वीप मे पाया जाता है
6. अमूर टाइगर {siberian tiger} – अमूर टाइगर का वजन 306 kg से अधिक तक हो सकता है तथा इसकी लंबाई 10 से 12 फीट तक हो सकती है यह बाघ रसिया northern चाइना northern कोरिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है
विलुप्त हो चुकी बाघों के प्रजातियों के नाम | about tiger in Hindi
1.बाली टाइगर 2.जावा टाइगर 3.कैन्सिपयन टाइगर
1.बाली टाइगर – बाली टाइगर 1940 के दशक में ही विलुप्त हो चुकी है इस बाघ को अंतिम बार 1930 में पश्चिम बाली में दिखा गया था
2.जावा टाइगर – जावा टाइगर अब पूरी तरह से विलुप्त हो चुका है इसे अंतिम बार 1976 में मेरु बेतिरि नेशनल पार्क देखा गया था
3.कैन्सिपयन टाइगर – कैंसिरियन बाघ 1970 के दशक में ही विलुप्त हो चुकी है
भारत में सबसे अधिक बाघ किस राज्य में हैं | about tiger in Hindi
भारत में कुल बाघों की संख्या 2967 है जिसमें से अधिक बाघों निम्न राज्यों में है
1. मध्य प्रदेश 526 बाघ
2. कर्नाटक 524 बाघ
3. उत्तराखंड 442 बाघ
4. महाराष्ट्र 312 बाघ
5. तमिलनाडु 264 बाघ
बाघ से पहले राष्ट्रीय पशु क्या था | बाघ को राष्ट्रीय पशु कब घोषित किया गया
भारत में बाघ से पहले राष्ट्रीय पशु शेर था क्योंकि शेर को मुगल काल से ही राष्ट्रीय पशु माना जाता था लेकिन जब हमारा भारत आजाद हुआ तब कुछ साल बाद अप्रैल 1973 में बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया गया
अगर आपको about tiger in Hindi का यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें comment जरूर बताए धन्यवाद