Hello Dosto
आंखों की रोशनी कम होने के कारण
aankhon ki roshni kaise badhaye आजकल के इस Technology की दुनिया में हर कोई computer या mobile से काम करता है जिससे वह दिन भर मोबाइल से चिपका रहता है जिससे कई लोगों को आंखों की कमजोरी इतनी हो गई है कि आंखें पूरी तरह से खुल भी नहीं पाती, आंखों का अंदर का पानी सूखना शुरू हो गया है किसी व्यक्ति को सामने का कम दिखाई देता है तो किसी व्यक्ति को दूर का कम दिखाई दे रहा है जिससे दिन प्रतिदिन आंखों की समस्या बढ़ती जा रही है और जिससे लोग बहुत परेशान हो चुके हैं और aankhon ki roshni kaise badhaye इसका gharelu upay जानना चाह रहे हैं तो आइए जानते हैं गुरु सन्यासी जी का बताया हुआ नुस्खा जिससे आपके आंखों की समस्या दूर हो जाएगी
Table of Contents
aankhon ki roshni kaise badhaye gharelu upay
पूरे दिन भर में जब भी आपको समय मिले तो आप सबसे पहले अपनी आंखों में पानी का छींटा मारे और इस तरह से आप दिन भर में कम से कम 4 से 5 बार चेहरा धोये तथा आंखों में पानी का छींटा मारे इससे हमारी आंखों की थकावट दूर होगी तथा आंखों में पड़ी डस्ट निकल जाएगी साथ ही आंखों में पानी का छींटा मारने से आंखों की एक्सरसाइज भी हो जाएगी
आंखों की रोशनी बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा
1. अब सबसे पहले दो चम्मच सौंफ ले और इस सौंफ को एक कटोरी पानी में भिगो दें
2. अब 3 घंटे बाद जब साथ पूरी तरह से भीग जाएं तब सौंफ को निकाल ले और अपने मिक्सर मशीन में भर दिया और इसके साथ थोड़ा खीरा काटकर भी डाल दें अब मिक्सर मशीन को चला दे और पीसकर गुदा बना ले
3. अब आपका चश्मा उतारने की दवा तैयार है अब इस गुदे को अपनी आंखों को बंद करके आंखों के ऊपर 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रख दें और 15 से 20 मिनट तक आराम करें फिर 15 से 20 मिनट के बाद इसे साफ कर लें
4. रोजाना यहां प्रक्रिया करना शुरू कर दें कुछ ही दिनों में आपके आंखों की शक्ति वरना शुरू हो जाएगी और आंखों की मसल में पावर आना भी शुरू हो जाएगी
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए
1. जब आप इस नुस्खे को प्रयोग करना शुरू करें तब से आप खाली पेट आंवला और एलोवेरा का जूस भी पीना शुरू कर दें इससे आपको फायदे होंगे