About crow in Hindi:- Crow यानी कौआ एक बुद्धिमान और चतुर पंछी है जो किसी भी खतरे को तुरंत पहचान लेता है अगर आप इसके सामने इसे मारने के लिए थोड़ी सी भी कोई हलचल करते हैं तो यह उसे बहुत ही आसानी से पहचान लेता है और तुरंत उड़ जाता है तो आज हम इस लेख में इसी कौवे के बारे में पूरी रोचक तथ्य की जानकारी जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं
कौआ के बारे में जानकारी | information about crow in Hindi
कौआ एक ऐसी पक्षी है जो लगभग पूरे विश्व में पाया जाता है और इसका रंग कोयल के जैसा काला और गर्दन के पास स्लेटी रंग का होता है इसके दो पंख, दो पंजे, दो आंखें, और एक नुकीली चोंच होती है इस पंछी के दिलचस्प बात यह है कि इसकी आंखें तो हमें दो दिखाई देती है लेकिन यह देखते सिर्फ एक आंख से है इसके जैसा अनोखी खासियत और किसी अन्य पशु या पक्षी में नहीं पाई जाती हैं यह एक आंख से ही दोनों और देख लेते हैं क्योंकि इनके आंख दोनों तरफ घूमती है और बराबर देखती है
कौवे के बारे में रोचक तथ्य | interesting facts of crow in Hindi
1. कौवा एक चलाक और चोर पंछी है जो ज्यादातर झुंड में रहती है
2. शास्त्रों के अनुसार कौवा को अशुभ माना जाता है क्योंकि गरुड़ पुराण में इस बात का उल्लेख है कि इसका संबंध मृत्यु के देवता यमराज से माना जाता है
3. इसके कई मान्यताओं के अनुसार एक मान्यता यह भी है कि अगर घर के छत पर कौवा बैठा है और कांव-कांव करता है तो इसका मतलब होता है कि घर पर कोई मेहमान आने वाला है
4. कोई के अंदर इंसानी चेहरे को याद रखने की क्षमता होती है
5. कौवे का जीवन का लगभग 15 से 20 साल तक होता है
6. कौवा एक सर्वाहारी पक्षी है जो फल, बीज से लेकर मरे हुए जानवरों के मांस भी खाता है
7. पूरे विश्व में कौवे की लगभग 40 प्रजातियां है तथा भारत में इसकी करीब 6 प्रजातियां मौजूद है
8. कौवे की कई प्रजातियों के अनुसार इसकी सबसे छोटी प्रजाति वाला कौवा मेक्सिको में पाया जाता है ज़िसका वजन करीब 40 ग्राम और लंबाई करीब 20 से 23 सेंटीमीटर है
9. कौआ की आवाज कांव-कांव की होती है
10. सबसे बड़ा कौवा अमेरिका में पाया जाता है जिसकी लंबाई करीब 26 इंच और पंखों की लंबाई करीब 4 फुट तक होती है
11. कौआ को राजस्थानी में कागला तथा मारवाडी भाषा में हाडा कहते हैं
12. कौआ अपने बच्चों के साथ कोयल के बच्चे को भी पालता हैं क्योंकि जब को वह अपने अंडों सेंकता है तब कोयल अपने अंडे को कौवे के घोसले में गिरा देता है और अंडे एक समान होने के वजह से कौआ पहचान भी नहीं पाता हैं लेकिन यही अंडे से ज़ब बच्चा निकल जाता है और बड़ा हो जाता है तब कौआ कोयल के बच्चे को निकाल देता हैं
Read More
Pigeon यानी कबूतर के बारे में जनकारी
हमें उम्मीद है हमारे द्वारा लिखी गई About crow in Hindi का यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद