About orchid flower in Hindi – Orchid flower जिसे हिंदी में भी आर्किड फूल ही कहते हैं Orchid ज़िसका अर्थ होता हैं रंग बिरंगे फूलों वाले विचित्र आकार के पौधे, यह आर्किड शब्द की उत्पति ग्रीक भाषा के Orchid word से हुआ हैं
और यह आर्किड का पौधा Orchidaceae कुल का हैं जो सबसे बड़े पौधे के परिवारों में से एक आता है इसके और भी ऐसे ही रोचक जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
आर्किड के पौधे की जानकारी
आर्किड का पौधा दिखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक होता है जो भारत में कई पर्वतों जैसे – हिमालय, खासी-जयंती, कोडै कैनाल, पश्चिमी घाट और नीलगिरि पर्वतो आदि में पाया जाता है आर्किड का पौधा गुच्छो में निकलती है जिनके जड़े कंद जैसे होते है जो एक बंडल बनाती है और इन जड़ों को हवा की काफी जरूरत होती है
और इसके पत्तों की बात करें तो इसके पत्ते प्रजाति और स्थान निवास के अनुसार कई तरह के होते हैं जिनमें गर्म और आर्द्र इलाकों में पाए जाने वाले पौधों की पत्तियां लंबी व पतली होती हैं जबकि शुष्क जलवायु में पाए जाने वाले पौधों की पत्तियां मोटे आकार की होती है और इसके अलावा इसके कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं जिनकी पत्तियाँ होती ही नहीं हैं
आर्किड के फूल की जानकारी | information about Orchid flower in Hindi
आर्किड का फूल दिखने में ज्यादातर एक सिक्के के आकार का होता है जो अलग-अलग प्रजातियों के अनुसार अलग-अलग रंग रूप में देखे जाते हैं
यह फूल दिखने में जितना सुंदर और आकर्षक होता है उतना ही अद्भुत इसका सुगंध भी होता है जिसके वजह से इसका उपयोग इत्र बनाने में भी किया जाता है
यह फूल हमारे धरती में कई लाखों सालों से खिलता आ रहा है जिसमें अभी इसके 450 से भी अधिक प्रजातियां मौजूद है इन फूलों के कुछ प्रजातियों के फूल तीन पंखुड़ियां वाले होते हैं
जिनके नीचे वाली पंखुड़ी को होंठ भी कहते है और इन फूलों की प्रजातियों के अनुसार इनका जीवन काल भी कुछ घंटों से लेकर 5 से 6 महीने तक की होती है
आर्किड के फूलों के रंगों की बात करें तो इसके फूल लाल, गुलाबी, बेंगली, नीला, हरा, पीला और सफेद होते हैं और इन सभी फूलों के रंगों के अनुसार इनके अलग-अलग प्रतीक भी होते हैं तो आइए जानते हैं इनके कुछ प्रतीक के बारे में
1. सफेद – सफेद रंग के आर्किड का फूल शुद्धता और सुंदरता को दर्शाता है
2. पीला – यह पीला रंग का फूल पक्की दोस्ती का प्रतीक माना जाता है
3. हरा – इसके हरे रंग का फूल सुख, सौभाग्य और लंबी आयु को दर्शाता है
4. बैंगनी – यह बैंगनी रंग का फूल सम्मान और प्रतिष्ठा को दर्शाता है
5. नीला – इस फूल का नीला रंग अधिक चिंतन और अध्यात्मिकता को दर्शाता है
आर्किड के कुछ किस्म
1. डेंड्रोबियम स्पेसीज – यह जाति वाला फूल लंबे समय तक खिला रहता है जो दिखने में बहुत ही सुंदर और आकार में बड़ा होता है
2. सिम्बीडियम स्पेसीज – इस जाति के फूल डंडियों में घने खिले तथा झुके होते हैं यह पौधे शीतोष्ण प्रदेशों में उगने वाले पौधे होते हैं जो भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में पाया जाता है
आर्किड के फूल का उपयोग और फायदे | uses of orchid flower in Hindi
1. आर्किड के फूल का उपयोग इत्र बनाने में किया जाता है
2. इसका उपयोग वैनिला फ्लेवर बनाने में किया जाता है जिसका उपयोग मिठाइयों तथा अन्य खाद्य पदार्थों का स्वाद बढ़ाने में किया जाता है
3. या एक गुणकारी पौधा भी है जिसका उपयोग आयुर्वेद में कई रोगों को दूर करने के लिए औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है
4. आर्किड के अर्क का उपयोग त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए भी किया जाता है
5. इसका उपयोग बॉडी वॉश में भी किया जाता है
6. आर्किड से बने आयुर्वेदिक औषधि को पेट, आंखें और गुर्दे के रोग दूर करने के लिए भी किया जाता है
आर्किड फूल का रोचक तथ्य | interesting facts of Orchid flower in Hindi
1. आर्किड के जड़े पानी को बहुत जल्द सोखती है
2. आर्किड के फूल इस दुनिया में लगभग 100 मिलियन सालों से रहते आ रहे हैं
3. इसके जड़ को हवा काफी पसंद और जरूरत होती है
4. आर्किड के फूल की कई प्रजातियों में से एक प्रजाति ऐसा है जिसका फुल सबसे छोटा होता है जो लगभग चौड़ाई में 2mm का होता है
5. आर्किड के कुछ प्रजाति के फूल लंबे समय तक तरोताजा बने रहते हैं
6. आर्किड की लगभग 450 प्रजातियां (जेनरा) और 15000 जातियां (स्पीशीज) है और यह सब एक ही कुल यानी फैमिली के अंतर्गत आते हैं
7. आर्किड एक फल में कई हजार बीज निकलते हैं जो अत्यंत नन्हे होते हैं
8. युगल की 14वी तथा 25 वीं शादी की सालगिरह पर इस आर्किड के फूलों को उपहार के तौर पर बैठ दिया गया था
9. यह आर्किड के फूल की रेगिस्तानी स्थानों के अतिरिक्त दुनिया के सभी भागों में पाया जाता है
10. बहुशाखीय बढ़ने वाले आर्किड की विश्व बाजार में काफी मांग होती है
11. इनके अंकुरित बीज से तैयार किए हुए पौधे में फूल बहुत दिनों बाद खिलते हैं
12. इसके पौधों की अच्छी ग्रोथ और पौधे में अच्छे फूल खिलने के लिए दिन का तापमान 20 से 28 डिग्री और रात का तापमान 18 से 28 डिग्री होना अच्छा रहता है
13. आर्किड के इन पौधों को कम पानी की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें अगर अधिक पानी सिंचाई कर दी जाए तो इसमें बीमारी लगने की भी संभावना हो सकती हैं
14. इन पौधों को गर्मियों के दिनों में सुबह-शाम और जाड़े के दिनों में एक बार पानी देने की आवश्यकता होती है तथा बरसात के दिनों में यह वातावरण से अपने आप पानी ले लेते हैं
आर्किड के पौधे को घर पर गमले में कैसे उगाय
1. आर्किड के पौधे को घर पर गमले में आसानी से लगाया जा सकता है और इसके लिए मिट्टी की भी जरूरत नहीं पड़ती है जिससे हम इसे किसी गमले से आसानी से निकाल या लगा सकते हैं
2. इसे उगाने के लिए सबसे पहले एक गमला, प्लास्टिक की टोकरी या बांस की टोकरी लेनी होगी जिसके चारों तरफ छिद्र बने हो ताकि इनके जड़ों को प्रोपर मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके क्योंकि इनकी जड़ों को नवी और हवा की काफी जरूरत होती है
3. इसे उगाने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है बल्कि इसे उगाने के लिए कोकोपीट, नारियल के छिलके या लकड़ी के भूसे की जरूरत होती है आप इनमें से किसी भी एक चीज को ले सकते हैं और आर्किड के पौधे लगा सकते हैं
4. इसके पौधे को लगाने के बाद डायरेक्ट सनलाइट में ना रखें
आर्किड के पौधे की देखभाल कैसे करें
1. आर्किड के पौधे में बार-बार पानी ना दें जब लगे कि पानी पूरी तरह से सूख गया है इसे पानी की आवश्यकता है तभी पानी की सिंचाई करें
2. इसके पौधे की जड़ को कभी छेड़छाड़ ना करें क्योंकि इससे आप का पौधा मर भी सकता है या फिर इसका ग्रोथ slow भी हो सकता है
3. इसे डायरेक्ट सनलाइट में ना रखें बल्कि इसे किसी ऐसी जगह रखें जहां सुबह की कुछ ही घंटे की धूप आती हो
4. इसे अच्छी तरह ग्रो करने और हवा बराबर मात्रा में पहुंचाने के लिए आप इसे कहीं टांग पर भी रख सकते हैं
Read More
दोस्तों हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई Orchid flower in Hindi कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद