Dahlia flower in Hindi – Dahlia flower जिसे हिंदी में डहेलिया या डैलिया कहते हैं क्या फूल दिखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक होता है जो सूरजमुखी और डेजी फूल के साथ एस्टेरसी परिवार से संबंधित रखता है तो आइए जानते हैं इस फूल के बारे में संपूर्ण जानकारी आसान भाषा में
Table of Contents
डहेलिया के पौधे की जानकारी
डहेलिया मैक्सिको के रंगीन फूलों का एक बड़ा पौधा है जो एक बारहमासी पौधा हैं जिसकी लंबाई 2 मीटर से लेकर ढाई मीटर तक होती हैं इसके पौधे समूह में उगते तथा फूलते हैं इसके जड़े कंद वाली होती है जिससे पुनः उगाने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है इस पौधे की लगभग 50,00 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती है जिसमें से एक ऐसी प्रजाति है जिसे बोना डेहलिया भी कहा जाता है जिसकी लंबाई केवल आधा मीटर तक ही होती है
डहेलिया की जड़ों (कंदो) में छोटी-छोटी कलियां निकलती है जो पुनः पौधे के रूप में उगने की क्षमता रखती है इसे पुनः लगाने के लिए इसके कंदो इस तरह काटा जाता है कि इसके टुकड़े में एक कली मौजूद हो जो पुनः पौधे के रूप में उग सके
इसके “कंद” के अलावा डहेलिया के पौधों की कटिंग करके “कलम” तथा “बीज” द्वारा भी उगाया जाता है
डहेलिया के पत्तों की बात करें तो इसके पत्ते गाढे हरे रंग के होते हैं जो इसके चिकने तने के डंडियों से निकलती है
डहेलिया के पौधे काफी नाजुक होते हैं जिससे इन पौधों की खेती करने के लिए इनके पौधों को एक डंडे के सहारे की जरूरत पड़ती है
डहेलिया के फूल की जानकारी | information about dahlia flower in Hindi
डेहलिया के फूल दिखने में काफी खूबसूरत हो और अत्यधिक आकर्षक होते हैं यह नीले रंग को छोड़कर सफेद, नारंगी, लाल, गुलाबी, पीला, बैंगनी आदि सभी तरह के रंगों में पाए जाते हैं
इस फूल की खासियत यह है कि यह एक गेंद की तरह गोल तथा सूरजमुखी के फूल जैसा दिखाई देता है और यह काफी बड़े आकार में होता है जिसका व्यास 5 सेंटीमीटर से लेकर 30 सेंटीमीटर तक होता है और यह फूल प्रजातियों के अनुसार विभिन्न आकार में होते हैं
डहेलिया फूल की रोचक तथ्य | interesting facts of dahlia flower in Hindi
1. यह एक बड़े आकार का खूबसूरत सा दिखाई देने वाला फूल होता है जो मेक्सिको तथा मध्य अमेरिका में पाया जाता है
2. डहेलिया फूल का वैज्ञानिक नाम Dahlia हैं
3. डहेलिया के फूल नीले रंग को छोड़कर सभी तरह के रंग में होते हैं
4. इसकी जड़े कंद की जैसी होती है जिसमें छोटी-छोटी कलियां निकलती है जिसे दोबारा पौधा उगाने के लिए उपयोग किया जाता है
5. इसके पौधे ज्यादातर खुली स्थान और खाद युक्त, बलुई मिट्टी में विकसित होते हैं
6. डहेलिया का फूल काफी बड़ी और आकर्षक होते हैं जिसकी वजह से ise बगीचों व घरों में सभा बढ़ाने के लगाते हैं
7. डहेलिया की खेती के लिए खुली धूप वाली जमीन सबसे उत्तम मान जाती है
8. Dahlia के फूल में अधिक शीत पड़ने पर फूल मर जाती है
9. धूप में उगने वाले Dahlia के फूल बड़े आकार के होते हैं
10. और वही छाया में उगने वाले Dahlia के फूल छोटे आकार में निकलते व खिलते हैं
घर पर डहेलिया का पौधा कैसे उगाया जाता है
घर डहेलिया का पौधा घर पर उगाना बहुत ही आसान है बस इसे देख-रेख की काफी जरूरत होती है डहेलिया का पौधा उगाने के लिए इसका बीज, कटिंग या फिर इसके कंद (बल्ब) का उपयोग कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इन तीनों तरीकों से कैसे उगाया जाता है
डहेलिया के पौधे को बीज से उगाने का तरीका
1. डहेलिया का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले इसका बीज का इंतजाम करना होगा इसके लिए आप इसे ऑनलाइन खरीद भी कर सकते हैं
2. इसे लगाने का सही समय सर्दियों के मौसम में होता है जिसे आप सर्दियों के शुरुआती दिनों से ही लगाना शुरू कर सकते हैं
3. बीज का इंतजाम करने के बाद एक चौड़े गमले और मिट्टी को तैयार करें
4. मिट्टी के लिए 30% cocopeat, 30% vermicompost, 30% cow dung compast और 10% river sand ले और इन चारो को अच्छे से मिक्स कर दें
5. मिक्स करने के बाद इस मिट्टी को तैयार किए हुए गमले में भर दें
6. मिट्टी भरने के बाद इसमें पानी की स्प्रे कर दें ध्यान अत्यधिक मात्रा में पानी की स्प्रे ना करें
7. जब मिट्टी गीली हो जाए और पानी अच्छे से सुख जाए तब डहेलिया के बीज निकालें और 1 सेंटीमीटर की दूरी की अंतराल में सभी बीजों को लगा दें
8. बीज लगाने के बाद पहले से मिक्स की हुई मिट्टी को ऊपर से पतली परत की मात्रा में भूरा भूरा कर बीजों को ढक दें
9. मिट्टी से ढकने के बाद पानी की स्प्रे कर दें ध्यान रहे अत्यधिक मात्रा में पानी ना डालें
10. इन बीजों से पौधे निकलने में लगभग 3 से 5 दिन का समय लग सकता है
11. और जब इन बीजों से पौधे अच्छे से निकल जाए तब इसे आप बड़े गमले में लगा सकते हैं
डहेलिया के बुआई बीजों की देखभाल कैसे करें
1. बीज बुआई करने के बाद यह करें कि अगर ठंड अत्यधिक हो तो इसे पेपर की सहायता से ढक दें
2. इन बीजों को किसी भी पंछी या पशु से बचा के रखे हैं
3. तीन दिन बाद इसे खोलें और देखें कि पानी की आवश्यकता है तो पानी की स्प्रे कर सकते हैं ज्यादातर इसमें एक बार दिया हुआ पानी ही 3 दिनों तक चल जाता है
4. 4 से 5 दिन बाद इन बीजों से पौधे निकल जाएंगे जिसे आप बड़े होने के बाद दूसरे कमरे में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं
डहेलिया के पौधे कटिंग से कैसे उगाए
1. डहेलिया के पौधे से इसके कटिंग करने के लिए सबसे पहले डहेलिया के पौधे में पानी की स्प्रे करें उसके बाद ही से कटिंग निकाले
2. डहेलिया के पौधे से इसका कटिंग निकालने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच का समय होता है
3. डहेलिया के पौधे से कटिंग लाने के लिए किसी चाकू की भी जरूरत नहीं पड़ती है इसे हाथो से भी आसानी से निकाल सकते हैं
4. इसकी कटिंग निकालने के लिए इसके पत्तों समेत इसके तने से सटे हुए डंडि को काट लें या तोड़ ले
5. इस तरह 8 से 10 पत्ते वाले कटिंग ले सकते हैं
6. कटिंग उगाने के लिए सबसे अच्छा रेत होता है इसलिए कही रेत की जुगाड़ करें
7. रेत लाने के बाद एक पोट (गमला) जिसमें नीचे पानी निकलने के लिए छोटे-छोटे छिद्र बना होना चाहिए
8. गमले में सबसे पहले कुछ कंकड़ डाल दें ताकि रेत बाहर ना निकले, केवल पानी ही बाहर निकले
9. कंकड़ डालने के बाद अब गमले में रेत को भर दें और ऊपर से रेत को थपथपा कर जाम कर दें
10. इसके बाद एक पतले लकड़ी की सहायता से 8 से 10 होल करें
11. अब अपने सभी कटिंग के निचले हिस्से में रूटिंग पाउडर लगाएं और रेट के सभी hole में एक-एक डालकर एक पौधे के जैसा लगा दे
12. लगाने के बाद ऊपर से हल्के मात्रा में पानी के स्प्रे कर दें
13. अगर रेत सूखे तो समय-समय पर बीच-बीच में पानी की स्प्रे करते रहें वरना कटिंग मर भी सकती है
14. 10 दिन बाद इन कटिंग में अच्छे से रूटिंग आ जाएगी, रूटिंग आने के बाद इसे दूसरे गमले ट्रांसप्लांट कर सकते हैं
डहेलिया का पौधा इसके कंद (बल्ब) से कैसे उगाए
1. डहेलिया को बल्ब सेव बनाने के लिए सबसे पहले इसके बल्ब लाये जिसमें कलियां निकली हुई हो
2. अब इसकी मिट्टी के लिए 2 भाग सामान्य बगीचे की मिट्टी, 1 भाग कंपोस्ट, 1 भाग कोकोपीट, एक भाग रेत, और अत्यंत थोड़ी मात्रा में पर्लाइट एवं वर्मीकुलाइट ले और इन सब को मिक्स कर लें
3. अब एक गमला ले जिसके अंदर छिद्र बना हो जिसे को एक पत्थर की मदद से ढक दें ताकि मिट्टी बह के बाहर निकल ना जाए
4. अब इस गमले में मिक्स किए हुए मिट्टी को भर दें
5. भरने के बाद इसके कंद को लगाएं ध्यान रहे कि कंद में कलियां ऊपर की ओर निकली हो
6. फिर ऊपर से उसी मिक्स किए हुए मिट्टी से भर कर कंद को ढक दें
7. ढकने के बाद पानी की स्प्रे कर दें और इसे ऐसी जगह रखें जहां 1 से 2 घंटे की धूप आती हो
8. बीच-बीच में यह ध्यान रहे कि जब पानी सूखे तो हलके मात्रा में पानी के स्प्रे कर दें
9. इस कंद से पौधे अच्छी तरह निकलने में लगभग 15 दिन का समय लग सकता है
Read More
गुलबहार फूल के बारे में पूरी जानकारी
दोस्तों हमें उम्मीद है हमारे द्वारा लिखी गई “Dahlia flower in Hindi” की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें