Lavender flower in Hindi – नमस्ते दोस्तों आज हम इस लेख में एक ऐसे पौधे और फूल के बारे में जाने वाले हैं जो हमारे लिए काफी उपयोगी और फायदेमंद होता है जिसका नाम है लैवेंडर फुल इसे भारत के कुछ क्षेत्रों में लवंडुला स्पीका के नाम से भी जाना जाता है तो आइए जानते हैं इस लैवेंडर फूल के बारे में संपूर्ण जानकारी
Table of Contents
लैवेंडर के पौधे की जानकारी
लैवेंडर एक झाड़ियों वाला हर्बल पौधा है जिसकी लंबाई करीब 2 से 3 फीट तक होती है इस पौधे को बगीचे में लगाने पर बगीचे के अगल-बगल के सारे पौधों में होने वाले फंगस से बचाता है और इस पौधे में किसी भी प्रकार की किट भी नहीं लगते हैं और अगर आप इसके पत्तों को तोड़ कर सुंघते हैं तो इसके पत्ते से काफी अच्छी सुगंध निकलती है
लैवेंडर के इस पौधे को रूम फ्रेशनर के कामों में भी लाया जाता है जिसके लिए इस पौधे के टहनी तोड़कर ठंडी में सुखाना होता है और इस सूखे हुए टहनी और पत्तों को रूम में रखने पर रूम फ्रेशनर के जैसा काम करता है
लैवेंडर के फूल की जानकारी | information about lavender flower in Hindi
लैवेंडर का फूल नीला या बैंगनी रंग का होता है जो दिखने में काफी खूबसूरत होता है क्या खूबसूरत होने के साथ ही इसमें काफी अच्छी सुगंध होती है जो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होता है
लैवंडर का फूल दुनिया में करीब 30 से 40 प्रजातियां पाई जाती है जिसमें नीले बेंगली और पीले रंग के भी फूल मौजूद होते हैं
लैवेंडर के पौधे में लगने वाले फूल गुच्छे में होती है जो 1 गुच्छे में करीब 1 से 8 फूल खिलते हैं लैवेंडर के फूल को शांति तथा शुद्धता का प्रतीक माना जाता है इसके फूल और पौधे के कई अद्भुत फायदे और उपयोग होते हैं जिसे हम आगे जानेंगे
लैवेंडर का उपयोग और फायदे | Uses and Benefits of lavender flower in Hindi
1. लैवेंडर के पौधे के पत्तों को सुंघनें मात्र से ही है stress level काम हो जाती हैं
2. इसका तेल भी बनाया जाता है जो हमारे लिए काफी उपयोगी और फायदेमंद होता है
3. लैवेंडर से बने तेल को साथ में सोने वाले तकिए पर कुछ बूंद डालकर सोने से नींद अच्छी और गहरी आती है
4. किसी भी प्रकार का कीड़ा काटने या जलन होने पर इसका तेल इस्तेमाल करने से काफी राहत मिलती है
5. मांसपेशियों में होने वाले दर्द पर भी इस तेल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है
6. लैवेंडर से सुगंधित इत्र भी बनाया जाता है
7. लैवेंडर के फूलों को चीनी में पकाकर केक पर सजावट के लिए प्रयोग किया जाता है
8. इसके पत्तों को सलाद के रुप में भी सेवन किया जाता है
9. लैवेंडर से हर्बल चाय भी बनाया जाता है
10. लैवेंडर में एंटीसेप्टिक गुण होता है जो सूजन को कम करने में मदद करता है
11. लैवेंडर की गंध से कीड़े मकोड़े दूर भागते हैं
12. लैवेंडर के फूलों व बिजो को तकिए में रखकर सोने से अच्छी नींद आती है
13. लैवेंडर के तेल से मुंहासे ठीक होती है
14. लैवेंडर के फूलों में काफी अच्छी मात्रा में अमृत होता है जिससे मधुमक्खियां उच्च गुणवत्ता की शहद बनाती हैं
लैवेंडर का पौधा घर पर गमले में कैसे लगाया जाता है
लैवेंडर का पौधा इसके कटिंग से घर पर किसी भी साधारण मिट्टी मैं आसानी से उगाया जा सकता हैं लेकिन इसके कुछ तरीके होते हैं जिसे जानना जरूरी है तो जानते हैं इसे उगाने का सही तरीका क्या है
1. लैवेंडर पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी के दिनों में होता है और इसके अलावा आप इसे बरसात के मौसम में भी लगा सकते हैं
2. लैवेंडर का पौधा गमले में लगाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा आकार का गमला लें जिसके नीचे सतह पर छोटे-छोटे छिद्र बने हो
3. अब इसके मिट्टी के लिए बगीचे का सामान्य मिट्टी, रेत और सुखी गोबर की खाद या पत्तों वाली खाद लेकर इन तीनों को मिक्स करें
4. इन तीनों को मिक्स करने के बाद इसे गमले में भर दें भरने के बाद लैवेंडर के पौधे से इसका कटिंग लाएं
5. अब इस कटिंग को गमले में कुछ इंच गड्ढा करके लगा दे
6. लगाने के बाद ऊपर से पानी का छिड़काव कर दें ध्यान रहे कि इसमें अधिक पानी ना भरे
लैवेंडर के पौधे की देखभाल
1. लैवेंडर के पौधे को कम पानी की जरूरत होती है इसलिए इसमें कभी भी अधिक पानी ना भरे
2. यह पौधा गर्मी को भी बर्दाश्त कर सकती है लेकिन यह अधिक पानी को बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं
3. इस पौधे को धूप काफी पसंद होती है इसलिए कटिंग अच्छे से ग्रह होने के बाद से डायरेक्ट धूप में रख दें
लैवेंडर के कुछ सावधानियां
गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसका सेवन ना करें
Read More
Pansy flower के बारे में पूरी जानकारी
दोस्तों हमें आशा है हमारे द्वारा लिखी गई Lavender flower in Hindi की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें