आज हम जानने वाले हैं Levocetirizine tablet uses in Hindi के बारे में – लेवोसिट्रीजीन एंटीहिस्टामाइन नमक दवाओं के एक समूह के अंतर्गत आता है जिसे कई कंपनियों द्वारा अपने Brand Name जैसे Lelock, Levosiz, citron, Levorid, Teczine आदि कई ब्रांड नामों के साथ लेवोसिट्रीजीन टैबलेट उपलब्ध कराते हैं जो किसी भी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल सकता हैं
Levocetirizine tablet के एक पत्ते में 10 टेबलेट होता है जिसके एक पत्ते का price करीब 30 से 160 ₹ तक हो सकता हैं जो अलग-अलग ब्रांड के दवाओं का price अलग-अलग या इससे ज्यादा या कम भी हो सकता हैं तो आइए जानते हैं levocetirizine tablet uses in Hindi के बारे में पूरी जानकारी
Table of Contents
What is levocetirizine tablet in Hindi | लेवोसिट्रीजीन क्या हैं?
levocetirizine डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली एक एंटीहिस्टामाइन और एंटी एलर्जी दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से एलर्जी के कारण उत्पन्न होने वाले लक्षण जैसे – बार बार छींक आना, आंखों से पानी आना, आंखों में खुजली व लालपन होना, नाक बहना, नाक में खुजली होना, शरीर के अन्य हिस्से में खुजली होना, शरीर में पित्ती होना आदि कई लक्षणो के इलाज में किया जाता हैं
अगर आपको एलर्जी के कारण ऐसी कोई गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है तो आप डॉक्टर के परामर्श अनुसार लेवोसिट्रीजीन का सेवन कर सकते हैं
लेवोसिट्रीजीन कैसे काम करती है
लेवोसिट्रीजीन एक एंटीहिस्टामाइन दवा है हिस्टामाइन एक प्राकृतिक पदार्थ है जो कि एक एलर्जी प्रक्रिया के दौरान शरीर में उत्पन्न होता है लेवोसिट्रीजीन दवा इस प्राकृतिक पदार्थ (हिस्टामाइन) को अवरुद्ध करने का काम करती है साथ ही यह एलर्जी के लक्षणो जैसे छींक आना, नाक बहना, पित्ती होना, आंखों से पानी आना, आंखों में खुजली व लालपन होना, नाक बहना, खुजली होना, आदि को दूर करने में मदद करती है
लेवोसिट्रीजीन दवा – सिरप और टेबलेट इन दोनों ही रूपों में उपलब्ध होता है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं आई अब आगे जानते हैं levocetirizine tablet benefits, uses doses and side effects in Hindi के बारे में पूरी जानकारी
Benefits of levocetirizine tablet in Hindi | लेवोसिट्रीजीन दवा के फायदे
एलर्जी के कारण उत्पन्न निम्नलिखित लक्षणो में levocetirizine tablet को लेने से काफी फायदा मिलता हैं
1. अधिक नाक बहने, नाक में खुजली या सुजन (एलर्जिक राइनाइटिस) में लेने पर काफी फायदा पहुँचता हैं
2. सर्दी जुकाम होने, बार बार छिंक आने, आंखों से पानी निकलने,आँखों में खुजली होने, या अन्य शरीर की खुजली पर इसे लेने काफी राहत मिलती हैं
3. पित्ती (शितपित्त) होने पर levocetirizine tablet लेने से काफी लाभ करता हैं
4. किसी भी प्रकार की किटे जैसे की – ततैया, मधुमक्खी, खटमल, मच्छर आदि के काटने से लालिमा व सूजन में लेवोसिट्रीजीन टेबलेट लेने से काफी लाभ मिलता हैं
5. अन्य कई एलर्जिक विकारो में ( levocetirizine tablet uses in Hindi ) लेवोसिट्रीजीन टेबलेट लेने पर काफी फायदा पहुँचाता हैं
levocetirizine tablet uses in Hindi | लेवोसिट्रीजीन टेबलेट का उपयोग
1. शरीर में पित्ती होने पर
पित्ती त्वचा में होने वाले एक तरह के चकत्ते होते हैं इस समस्या में त्वचा पर सुर्ख लाल रंग के उभरे हुए दाने हो जाते हैं जिनमें हमेशा खुजली बनी रहती है यह अक्सर एलर्जी के कारण उत्पन्न होते हैं हालांकि कई बार बिना एलर्जी के भी उत्पन्न हो सकते हैं इसे पित्ती के अलावा शीतपित्त भी कहा जाता है तथा इंग्लिश में hives कहाँ जाता है
यह पित्ती पूरे शरीर के किसी भी हिस्से में उत्पन्न हो सकते हैं यह अकार में एक छोटे धब्बे से लेकर बड़े उभरे हुए तथा एक दूसरे से जुड़े हुए बड़े चकत्ते भी हो सकते हैं यह चकत्ते शरीर में कुछ घंटों से लेकर कई हफ्तों तक भी बने रह सकते हैं
पित्ती होने का कारण एलर्जिक रिएक्शन जैसे कि – अत्यधिक तापमान, तनाव, संक्रमण, व अन्य बीमारियां आदि हो सकते हैं कुछ मामलों में पित्ती एंजियोडिमा के साथ जुड़ा हो सकता है। एंजियोडिमा एक ऐसी स्थिति है जिसमें आंख, होंठ, हाथ, पैर या गले के आसपास सूजन उत्पन्न हो जाती है
पित्ती की समस्या गंभीर होने पर मतली, उल्टी, ठंडी व चिपचिपी त्वचा, दिल की धड़कनें बढ़ना, सिर घूमना, या चक्कर आना, होंठ, मुँह, जीभ आदि में सूजन होने के कारण खाना निगलने में कठिनाई आदि की समस्या होने लगती है ऐसे में पित्ती की समस्या से राहत पाने के लिए डॉक्टर द्वारा लेवोसिट्रीजीन टेबलेट दिया जा सकता है
2. बार-बार और लगातार छींक आने पर
वैसे तो छींक आना शरीर का सामान्य प्रक्रिया का एक हिस्सा है लेकिन कई बार अधिक और लगातार छींक आने का कारण किसी भी चीज से एलर्जी हो सकती है जैसे कि – चटपटा खाना, सामान्य सर्दी, तेज महक,
तेज रोशनी, धूल, फफूंदी आदि
इसके अलावा प्रदूषण, मौसम का बदलाव कुछ खाद्य पदार्थों की सुगंध के प्रति संवेदनशील होने के कारण नाक में एलर्जी हो जाती है एलर्जी होने के कारण अधिक नाक बहना, बार बार छींके आना, नाक में सूजन व खुजली होना, नाक से पानी बहना, नाक जाम होना आदि कई समस्याएं उत्पन्न होने लगती है
जब एलर्जी के कारण नाक बहती है या अधिक छिंके आती हैं तो नाक के एलर्जी की इस स्थिति को एलर्जिक राइनाइटिस कहां जाता है तो इस एलर्जिक राइनाइटिस की स्थिति में समस्या गंभीर होने पर डॉक्टर मरीज को लेवोसिट्रीजीन लिख सकते हैं
3. खुजली होने पर
शरीर में खुजली कई कारणों से होती है जैसे कि – कुछ बीमारियां, नर्व डीजीज, स्किन की समस्याएं आदि लेकिन कई बार एलर्जी की प्रतिक्रिया जैसे कि – केमिकल, पालतू जानवर, साबुन, ऊन, कपड़े या अन्य पदार्थों के कारण भी एलर्जी हो सकती है जिसके कारण खुजली उत्पन्न हो सकती है इसके अलावा मादक पेन किलर जैसी कुछ दवाओं से खुजली पैदा होती है ऐसे समस्याओं से राहत पाने के लिए डॉक्टर द्वारा एंटीहिस्टामाइन और एंटी एलर्जी दवा लेवोसिट्रीजीन दे सकते हैं
4. आंखों में खुजली होने पर
आंखों में खुजली कई कारणों से हो सकती है लेकिन ज्यादातर समय आंखों में खुजली किसी प्रकार की एलर्जी के कारण होती है एक जलनशील पदार्थ (जिसे एलर्जेन कहा जाता है) जैसे – पराग, धूल और जानवरों की डैंडर – के कारण आंखों के आसपास के ऊतकों में हिस्टामाइन नामक यौगिक रिलीज़ होते है, जिसके परिणामस्वरूप खुजली या आंखों से पानी आने लगती है ऐसी स्थिति में समस्या गंभीर होने पर डॉक्टर द्वारा एंटीहिस्टामाइन दवा दे सकते हैं यह एंटीहिस्टामाइन दवा हिस्टामिन के काम को रोककर एलर्जी की प्रतिक्रिया से बचाती है
5. इन्सेक्ट बाइट होने पर
कुछ कीटों का कांटना या डंक मारना आम बात होती है जिससे केवल हल्के दुष्प्रभाव जैसे त्वचा पर लालिमा, खुजली या हल्की सूजन आ जाती है लेकिन कुछ लोगो में कुछ किटों जैसे की – ततैया, मधुमक्खी आदि के काटने या डंक मारने पर गंभीर एलर्जी भी सकती हैं जैसे कि चक्कर आना, पेट में ऐठन होना, खराश, चेहरे, होंठ या गले में सूजन, सांस लेने में तकलीफ, निगलने में कठिनाई, चिंता या बेचैनी, दिल की धड़कन तेज होना, ऐसी गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया होने पर शरीर की कई हिस्सों को प्रभावित करती है इसे एनाफिलैक्सिस कहते हैं
कीटों के काटने या डंक मारने पर प्रोटीन व अन्य पदार्थों से बना हुआ जहर व्यक्ति के शरीर में मिलकर एलर्जी प्रतिक्रिया का कारण बनता है जिससे प्रभावित स्थान पर सुजन वा लालिमा आ जाती है
किटों के काटने के कुछ मामलों में घरेलू इलाज से ठीक किया जाता है लेकिन कुछ मामले में प्रतिक्रिया गंभीर होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाए डॉक्टर ऐसी स्थिति में levocetirizine tablet के अलावा और भी कई दवाइयां दें सकते हैं
How to use levocetirizine tablet in Hindi | लेवोसिट्रीजीन टैबलेट का सेवन कैसे करें
वैसे तो वयस्क व्यक्तियों के लिए रोजाना एक टेबलेट सोने से पहले लेने की सलाह दी जाती है लेकिन फिर भी लेवोसिट्रीजीन टैबलेट को सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें क्योंकि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है डॉक्टर मरीज के एलर्जिक स्थिति, आयु, वजन लिंग एवं रोगी के पहले चिकित्सक हिस्ट्री को देखते हुए दवाई की मात्रा एवं समय निर्धारित करते हैं
इसलिए इस दवाई को सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें और डॉक्टर के बताए अनुसार ही दवाई का सेवन करें जो सबसे उपयुक्त रहता है
इस दवा को उम्र के अनुसार निर्धारित की जाने वाली खुराक
1. 6 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए – इस उम्र के बच्चों के लिए आधी टेबलेट यानी 2.5 मिलीग्राम दिन में एक बार में निर्धारित किया जाता है
2. 12 से 17 वर्ष के बच्चे के लिए – इस उम्र के बच्चों को दिन में एक बार एक टेबलेट यानी 5 मिलीग्राम दिया जाता है
3. 18 से 64 वर्ष के व्यक्तियों के लिए – इस उम्र के व्यक्तियों को दिन में एक बार 5 मिलीग्राम टेबलेट दिया जाता है
लेवोसिट्रीजीन टैबलेट लेने से पहले इन बातों को रखें ध्यान
1. लेवोसिट्रीजीन टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर को अपने मेडिकल हिस्ट्री जरूर बताएं यदि आपको गुर्दे की बीमारी, जिगर की बीमारी, बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, पेशाब करने करने में समस्या, रीड की हड्डी में घाव, मिर्गी की बीमारी, या किसी प्रकार से दौरे पड़ने पड़ते हो इन स्थितियों के बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं
2. यदि आप एक गर्भवती है या गर्भवती होने वाले हैं या प्रेगनेंसी का प्लान कर रही है या स्तनपान करा रही हैं तो लेवोसिट्रीजीन टैबलेट को सेवन करने से पहले इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं
3. डॉक्टर को बताएं अगर आप किसी भी प्रकार की दवाई ले रहे हैं जैसे अवसाद या चिंता के लिए दवा, मानसिक बीमारी या उद्वेग, दर्द की दवा, नींद की दवा, विटामिन, न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट, हर्बल प्रोडक्ट्स आदि ले रहे हैं तो लेवोसिट्रीजीन टैबलेट सेवन से पहले डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताएं
4. इस दवा को लेने से नींद आ सकती है इसलिए इस दवा को सेवन करने के बाद किसी भी तरह का वाहन या मशीन ना चलाएं
5. लेवोसिट्रीजीन टैबलेट के साथ शराब का सेवन ना करें क्योंकि इससे दुष्प्रभाव बढ़ सकते हैं
6. अगर आपको लेवोसिट्रीजीन, सेट्रीजीन (Zyrtec) या किसी अन्य लेवोसिट्रीजीन से एलर्जी है तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताएं
7. बुजुर्ग व्यक्ति इसका सेवन डॉक्टर के बताए अनुसार बहुत ही सावधानी पूर्वक करें क्योंकि बुजुर्ग व्यक्ति इसके प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं
8. इस टैबलेट का उपयोग 6 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों में नहीं किया जाता है
9. दवा का अच्छा प्रभाव जल्दी देखने के लिए डॉक्टरों के बताए गए निश्चित समय और मात्रा में ही सेवन करें
10. सुरक्षा के लिहाज से इस दवा को हमेशा बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें
Side effects of levocetirizine tablet in Hindi | लेवोसिट्रीजीन टैबलेट के नुकसान
अगर आपको निम्नलिखित गंभीर दुष्प्रभावो में किसी दुष्प्रभाव का पता चलता है तो दवा का सेवन करना बंद कर दें और तुरंत अपने डॉक्टर से मिलें
गंभीर दुष्प्रभाव
1. नकसीर होना
2. कान में दर्द या सुनने में समस्या होना
3. पीलिया होना ( आंखें या त्वचा पीला होना )
4. पेशाब करने परेशानी होना
5. बुखार लगना
6. भूख ना लगना
7. पेट में दर्द होना
8. होंठ या मुँह के आस पास सूजन या झुनझुनी होना
9. डिप्रेशन या चिढ होना
10. धुंधला दिखाई देना
11. सांस लेने में तकलीफ होना
12. पेशाब में रक्त आना
सामान्य दुष्प्रभाव
निम्नलिखित सामान्य दुष्प्रभाव होने पर यह कुछ समय बाद अपने आप ही चले जाते हैं लेकिन यह दुष्प्रभाव ठीक ना हो लंबे समय तक बने रहे इसके बारे में डॉक्टर को तुरंत बताये
1. गले में खराश होना
2. खांशी होना
3. उल्टी होना
4. सुस्ती व कमजोरी महसूस करना
5. साइनस में दर्द होना
6. दस्त या कब्ज होना
7. मुँह सुखना
8. अधिक नींद आना
9. नाक और गले में सूजन
10. आंखों में लालिमा होना
अगर आपको किसी ऐसे दुष्प्रभाव का पता चलता है जो इस सूची में नहीं हैं और दुष्प्रभाव गंभीर होता है या काफी लंबे समय तक बना रहता है तो दवाई सेवन करना बंद कर दें और तुरंत डॉक्टर से मिलें
लेवोसिट्रीजीन टैबलेट को स्टोर कैसे करें
लेवोसिट्रीजीन टैबलेट को स्टोर करने के लिए हमेशा रूम टेंपरेचर में ही रखें इसे सीधे धूप या नमी वाले स्थान में ना रखें इसके अलावा इस दवा को स्टोर करने के लिए पैकेट में लिखे दिशा निर्देश को पढ़ सकते हैं
Read More
c t z tablet के उपयोग, फायदे एवं नुकसान
डिस्क्लेमर : Levocetirizine tablet uses in Hindi कि यह पूरी जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है इसका किसी भी तरह का उपयोग या सेवन बिना चिकित्सक परामर्श के नहीं किया जाना चाहिए