azomycin 500 uses in Hindi | अज़ोमाइसिन क्या हैं? उपयोग, खुराक, एवं साइड इफेक्ट

azomycin 500 uses in Hindi – azomycin 500 tablet Cipla Limited कंपनी के द्वारा manufacturer किया गया एक दवा है जिसमें composition होता है azithromycin 500 mg इसके एक strip में 3 टैबलेट होती है जिसका price करीब ₹ 71 होती हैं

तो आइए जानते हैं इस azomycin 500 tablet के उपयोग, फायदे, नुकसान, और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं

What is azomycin 500 in Hindi | एज़ोमाइसिन क्या हैं?

azomycin 500 एक एंटीबायोटिक दवा हैं जिसका उपयोग बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण जैसे टॉन्सिल, नाक, कान, आँख, गला, शवसन पथ, निमोनिया, टाइफाइड बुखार और कुछ यौन संचारित रोगों आदि के इलाज में किया जाता है जो संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया के विकास को रोकता है और संक्रमण को साफ करता है

azomycin 500 कैसे काम करता है?

azomycin 500 एक एंटीबायोटिक दवा है जो महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए बैक्टीरिया द्वारा आवश्यक प्रोटीन के संश्लेषण को रोककर काम करता है और यह इस तरह बैक्टीरिया को बढ़ने से और संक्रमण को फैलने से रोकता है

azomycin 500 uses in Hindi | एज़ोमाइसिन के उपयोग 

azomycin 500 tablet एक एंटीबायोटिक दवा है जिसका उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले कई तरह के संक्रमण के इलाज में किया जाता है जिनमें मस्तिष्क, फेफड़े, हड्डियों, रक्त, पेट, आंतो, मूत्र पथ के संक्रमण, आदि शामिल है इसके अलावा यह यौन संचारित रोगों जैसे सूजाक में भी फायदा पहुंचाता है

azomycin 500 का सेवन कैसे करें

azomycin 500 का सेवन भोजन से 1 घंटे पहले या भोजन के 2 घंटे बाद नियमित रूप से डॉक्टर के द्वारा निर्धारित समय अंतराल पर ही समान रूप से उपयोग किया जाना चाहिए

इस दवा को अपने चिकित्सक के द्वारा बताइए खुराक और अवधि में ही लें | इसे पानी के साथ पूरा निगले इसे कुचले या तोड़े नहीं

सावधानी एवं सुझाव

1. किसी भी खुराक को लेना ना छोड़े | बेहतर महसूस होने पर भी उपचार का कोर्स पूरा करें खुराक जल्दी रोक देने से संक्रमण वापस आ सकता है या इलाज में कठिनाई हो सकती है

2. अगर कभी आप गलती से दवा समय पर सेवन करना भूल जाते हैं तो जितनी जल्दी हो सके दवा का सेवन कर लें लेकिन अगर कभी दवा लेना छूट जाता है और अगले खुराक लेने का समय हो गया है तो छूटा हुआ खुराक छोड़कर अगला खुराक ही लें गलती से एक साथ डबल डोज ना लें

3. अगर आप गर्भवती या स्तनपान करा रही महिला हैं तो इसका सेवन चिकित्सक के परामर्श पर ही करें

4. इस दवा का सेवन करने से पहले आप सेवन कर रहे हैं वर्तमान दवाइयां, बीमारियां, एवं वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति जैसे आगमी सर्जरी या गर्भावस्था के बारे में अपने चिकित्सक को जरूर बताएं

5. azomycin 500 के सेवन से 2 घंटा पहले या 2 घंटा बाद antacids का सेवन ना करें या बेहतर रहेगा की ऐसी दवाइयों के साथ azomycin 500 सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक को जरूर बताएं

6. अल्कोहल के साथ azomycin 500  को सेवन नहीं करना चाहिए यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए अच्छा रहेगा की इसका सेवन से पहले चिकित्सक का सलाह लें

7. अगर आप लीवर रोग, पीलिया रोग, हृदय रोग या आंतों में सूजन से ग्रसित हैं तो ऐसी स्थिति में azomycin 500 का सेवन ना करें और इन समस्याओं के बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं अगर वह उचित समझे तो वह ऐसी स्थिति में भी सेवन का सलाह दे सकते हैं

8. एज़ोमाइसिन 500 मिलीग्राम टैबलेट 3s लीवर की समस्या, मांसपेशियों की समस्या (मायस्थेनिया ग्रेविस), हृदय ताल विकार (अतालता), इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन (कम पोटेशियम या मैग्नीशियम स्तर) और कोलाइटिस (आंत की सूजन) वाले लोगों को नहीं दी जानी चाहिए

9. एज़ोमाइसिन 500 का मतली-रोधी गोलियों (डोम्परिडोन), मानसिक स्वास्थ्य की गोलियों (पिमोज़ाइड, एमिसुलप्राइड), माइग्रेन-रोधी दवाओं (एर्गोटेमाइन, डायहाइड्रोएरगोटामाइन), कोलेस्ट्रॉल-विरोधी गोलियों (सिमवास्टेटिन), मूत्राशय की कमजोरी के साथ परस्पर क्रिया है। दवा (टोलटेरोडाइन) और गठिया-रोधी/गठिया की दवा (कोलचिसिन)। Azomycin 500 mg Tablet के साथ इन दवाओं के सेवन से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं

azomycin 500 के नुकसान

यहां पर दिए गए अधिकांश दुष्प्रभाव होने पर यह अपने आप ही ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर दुष्प्रभाव गंभीर हो और लंबे समय तक बने रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

सामान्य दुष्प्रभाव

1. हल्का दस्त
2. उल्टी
3. कब्ज
4. चक्कर आना
5. हल्का सिर दर्द
6. थका हुआ महसूस करना
7. नींद ना आना
8. घबराहट
9. खुजली या हल्के चकत्ते
10. कानों में कोई धुन सुनाई देना
11. स्वाद या गंध की कमी होना

गंभीर दुष्प्रभाव

अगर आपको इस दवा के सेवन से निम्नलिखित गंभीर समस्याएं होती है तो दवाई का सेवन करना बंद कर दें और तुरंत डॉक्टर से मिलें

1. बेहोशी
2. सीने में दर्द और गंभीर चक्कर आना
3. दिल धड़कने की गति तेज या कम होने के साथ सिर दर्द होना
4. पीलिया रोग होना
5. ऊपरी पेट में दर्द होना
6. गहरे रंग का मूत्र या मीठी रंग का मल त्यागना
7. पानी या खूनी दस्त
8. आंखों में जलन
9. त्वचा में दर्द
10. लाल या बैंगनी चकत्ते होना जो फैलता हुआ दिखाई दे
11. छाले
12. चेहरे जीभ में सूजन होना
13. बुखार या गले में खराश होना

अगर इस दवा के सेवन से कुछ ऐसे दुष्प्रभाव होते हैं जो यहां पर सूचीबद्ध नहीं किया गया है तो उसके बारे में तुरंत अपने डॉक्टर को जरूर बताएं

सावधानी एवं चेतावनी

1. अगर आपको इस दवा के सेवन से किसी भी प्रकार की एलर्जी जैसे सांस लेने में तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन होना आदि समस्याएं होती है तो तुरंत डॉक्टर से मिले

2. ऐसी महिलाएं जो गर्भवती है या स्तनपान करा रही है तो वह इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें

3. अगर आपको पीलिया, लीवर, हृदय रोग या आंतों में सूजन आदि की समस्या है तो इसका सेवन से पहले इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं

4. दवा को स्टोर करने के लिए रूम के तापमान पर ही रखें इसे सीधे धूप या नमी में ना रखें हर ब्रांड का दवाई स्टोर करने का दिशा निर्देश अलग अलग हो सकते हैं इसलिए दवा स्टोर करने से पहले पैकेज पर लिखे निर्देश जरूर पढ़ लें या इसके बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें

5. दवा को बच्चों तथा पालतू जानवरों से दूर रखें

6. दवा इस्तेमाल करने से पहले एक्सपायर Date जरूर देख लें और अगर एक्सपायर हो चुका हो तो उसका उपयोग ना करें

7. अगर कोई एलुमिनियम हाइड्रोक्साइड या मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड युक्त एंटासिड ले रहे हैं तो वह इस azomycin 500 दवा लेने के 2 घंटे बाद या 2 घंटे पहले ले सकते हैं लेकिन इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए बेहतर होगा आप अपने डॉक्टर से सलाह लें

8. azithromycin 500 को निम्नलिखित दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं इसलिए azithromycin 500 के साथ किसी भी तरह के दवाई सेवन से पहले उसके बारे में डॉक्टर की सलाह लें

Alfuzosin

Flotral D Tablet
Afdura Tablet
Velfu Tablet PR
Alfusin Tablet

Amiodarone

Cordarone X Tablet
Cordarone Tablet
Amipace 200 Tablet
Tachyra 100 Tablet
Amitriptyline
Maxgalip AT Tablet
Neugatrip Tablet
Amnuring 10 Tablet SR
Amitone 10 Tablet

Rizatriptan

Rizora 5 Tablet
Rizact 10 Tablet
Rizact 5 Tablet
Rizact 10 MD Tablet
Sumatriptan
Sunapro Tablet
Headset Tablet
Suminat 100 Mg Tablet
Snapit Tablet

Read More

Other medicine uses in Hindi

Beplex forte tablet uses in Hindi बीप्लेक्स फोर्ट टेबलेट का उपयोग, खुराक,

डिस्क्लेमर – वैसे तो azomycin 500 uses in Hindi की यह पूरी जानकरी डॉ. मनोज कुमार के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड हैं लेकिन फिर भी इसका किसी तरह से उपयोग या सेवन बिना चिकित्सक परामर्श के नहीं किया जाना चाहिए

Leave a Comment