motivational story in hindi for depression

आज में motivational story in hindi for depression से जुड़ी एक सच्ची कहानी बताने वाला हूं जिसे सुन के आप सब जरूर रो पड़ोगे और depression से निकलना भी सीख जाओगे तो चलिए आगे बढ़ते है

motivational story in hindi for depression

motivational story in hindi for students
motivational story in hindi for students

एक गांव। में एक लड़का रहता था वह पढ़ने लिखने में बहुत ही अच्छा था वह पढ़ लिख के अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहता था जिससे उसके परिवार का गरीबी खत्म हो जाए उसके परिवार में ममी पापा और एक दीदी थी अपना exam  ख़त्म करके वह एक दिन अपने दोस्तो के साथ घूमने के लिए शहर जाता है और वह किसी कारण से ट्रक के नीचे आके अपना पैर खो देता है और उसके परिवार वाले यह सुन के बहुत रोते है  और सोचते है अब हमारा सहारा ख़त्म हो गया अब हमारा किया होगा और वह लड़का भी पूरी तरह टूट जाता है और depression में चला जाता हैं और वह depression में आ के  आत्महत्या भी करने की कोशिश करता है लेकिन उसके पापा उसका हौसला बढ़ाते है और उसे wheelchair ला के देते है पापा का हौसला पाके ओ भी हार नहीं मानता और अपनी life फिर से संघर्ष करना शुरू करता है और wheelchair के सहारे अपना पढ़ाई पूरी करता है उसके बाद जॉब के apply करता लेकिन एक बार में सफलता नहीं मिलता दुबारा apply करता है और इस बार वह निकाल लेता है और वह अपने जिंदगी में अच्छी खासी पैसा कमाने लगता है और अपने परिवार का गरीबी दूर करता है पर इससे भी वह संतुष्ट नहीं होता और फिर वह अपने जैसे अपाहिज लोगो को motivation का काम भी करता है हर ऐसे लोगो लोगो मदद भी करता है आज वह आदमी हर वैसे लोगो और परिवारों के दिलो पे राज करता है और वह अभी काफी हंशी खुंशी जिंदगी जी रहा है तो दोस्तो इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमारी life जैसी भी हो संघर्ष करते रहना चाहिए कियोकी संघर्ष ही जिंदगी का दूसरा नाम है जो इंसान जी रहा है उसका हर लम्हा किसी ना किसी बात पर संघर्ष करते रहना चाहिए अगर आप अभी यह कहानी पढ़ रहे है तो आपने भी कई सारी संघर्ष किए होंगे या फिर वह संघर्ष छोटी हो या फिर बड़ी हमारा संघर्ष हमारा जन्म से ही शुरू हो जाती हैं और जब तक हम जिंदा रहते है तब तक संघर्ष करते ही रहना चाहिए अगर आपको किसी भी चीज को पाना हो या भी काम सीखना हो तो आपको संघर्ष तो करना ही पड़ेगा किसी आदमी ने कहा था कि आप कोन हो इससे फर्क नहीं पड़ता आप गरीबी हो या अमीर हो छोटा हो या बड़ा हो कुछ पाने के लिए संघर्ष तो करना ही पड़ेगा कहते है ना कि हारा वहीं जो लडा नहीं और जिता वहीं जो रुका नहीं परिस्थिति अच्छी हो तो रुकना नहीं परिस्थिति बुरा हो तो डरना नहीं है ये हमेशा याद रखना कमजोर लोग तब रुक जाते है जब वह थक जाते हैं और विजेता तब रुकते है जब वह जीत जाते है इसलिए तब तक मत रुकना जब तक कि आप अपने जिंदगी का सपना पूरा ना कर लो आज तक जिंदगी में जितने भी लोग सफल हुए है वो सिर्फ अपने संघर्ष से ही हुए है इसलिए जिंदगी में हमेशा संघर्ष करते रहे 

 
motivational story in hindi for students
motivational story in hindi for students
 
धन्यवाद

Leave a Comment