pyar kaise hota hai:- उम्र के बढ़ने के साथ-साथ हमारे शरीर से बहुत सारे परिवर्तन आने लगते हैं लड़का लड़की एक दूसरे की ओर आकर्षित होने लगते हैं यह भी एक लक्षण है शरीर में परिवर्तन होने के कारण यह लक्षण आते हैं
Table of Contents
प्यार कैसे होता है | pyar kaise hota hai
किसी का व्यवहार जब पसंद आने लगता है बात करने का तरीका अच्छा लगता है उसे बार-बार देखने का मन करता है तो समझ जाए कि प्यार हो गया प्यार हो गया है
उसके बारे में बार बार सोचना उसके बारे में सपने देखना ख्वाब सजाना जिसे पसंद करते हैं उसके एक बार देखने में ही दिल में खुशी जैसा महसूस होना उसको देखने की आशा करना उसे एक बार देखने से दिल खुश हो जाना प्यार होने लगता है प्यार अपने आप हो जाता है प्यार किसी से भी कहीं भी हो सकता है प्यार दिल से किया जाता है जिससे प्यार करते हैं उसका हर आदत पसंद आने लगता है वह जैसा भी हो वैसा ही उसको पसंद करना जब वह किसी दूसरे का तारीफ करें या बात करें या दूसरे को पसंद करे तो जलन होना, जलन जैसा महसूस होना अगर यह सब हो तो समझ लेना कि उसके प्रति दिल में बहुत ही ज्यादा प्यार है
अक्सर प्यार करने वाले ही बहुत जलते हैं उसे किसी दूसरों से बात करते हुए देख नहीं सकते इसी कारण से सह नहीं पाते और प्यार हो जाता है
Read More
सच्चा प्यार क्या हैं?
सच्चा प्यार एक ऐसा एहसास जो किसी के दिल होता हैं ना कि सुंदरता वा दौलत से सच्चे प्यार में हालत कैसी भी हो वह कभी भी अपने प्यार का साथ नहीं छोड़ता उसे हमेशा अपने प्यार का फिकर और खोने का डर रहता हैं इसलिए वह कभी भी ऐसा कोई बात या काम नहीं करेगा जिससे उसे खोना पड़े
सच्चे प्यार को पहचानने का तरीका
दोस्तों इस कलयुग में अक्सर यह देखा गया है कि हर एक प्रेमी एक दूसरे से बोलते हैं कि हम आपसे सच्चा प्रेम करते हैं और कई सारी कसमें भी खा जाते हैं लेकिन कुछ समय बाद जब जरूरत पूरी हो जाती है तब वही इंसान यह बोलता है कि हम आपसे प्यार नहीं करते हैं और दिल तोड़ कर चले जाते हैं जिसके बाद हमें बहुत ही भयानक दर्द से गुजरना पड़ता है जो इस दर्द को सह जाते हैं वह जी लेते हैं लेकिन जो सह नहीं पाते वह अपनी जान तक दे देते हैं
इसलिए इस कलयुग में यह पहचानना बहुत ही जरूरी है कि वह हमसे सच्चा प्यार करता है या नहीं कहीं जरूरत पूरा होने के बाद छोड़ तो नहीं देगा
1. कोई भी condition ना रखना
कोई भी कंडीशन ना रखना यानी जो आपसे सच्चा प्यार करेगा वो कभी नहीं बोलेगा कि तुम मेरे लिए ये करो वो करो बल्कि वो आपको खुश करने के लिए कुछ भी देगा कुछ भी करेगा
2. खुद से ज्यादा अपने प्यार की परवाह करना
जो आपसे सच्चा प्यार करेगा आपको हमेशा खुश रखेगा आपकी खुशी उसके खुशी होंगी छोटी से छोटी कामों में भी आपका मदद करेगा और आपका ख्याल रखेगा और आपके ना मौजूदगी में हमेशा याद करेगा और कोई मुसीबत पड़ने पर सबसे आगे खड़ा मिलेगा
3. मजबूर ना करना
अगर आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करेगा तो वह कभी भी आपको किसी चीज या काम के लिए मजबूर नहीं करेगा
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. प्यार सबसे ज्यादा क्या जरूरी है
अगर आप अपने प्यार को खोना नहीं चाहते और अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने प्यार में भरोसा रखें क्योंकि प्यार में विश्वास और भरोसा ही एक दूसरे के रिश्ते को जोड़े सकते हैं
2. प्यार में दर्द क्यों होता है
प्यार में दर्द इसलिए होता है क्योंकि जब आप किसी से प्यार करते हैं और आपका relationship कई सालों तक चलता है इन सालों में आप उनसे इमोशनली काफी हद तक attached हो जाते हैं और उसकी लग जाती हैं जिसके कारण आप उनसे कई उम्मीदें और विश्वास रखते है लेकिन जब यही उम्मीदें और विश्वास जब टूट जाते हैं यानी आपका पार्टनर आपको छोड़कर चला जाता है तब आपका दिल और दिमाग़ पहले जैसे emotionally attached रहना चाहता है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता किसके कारण हमारा दिल टूट जाता हैं दिमाग काबू में नहीं रहता बार-बार हमें उसकी याद सताती हैं जिसके कारण प्यार में भयंकर से भयंकर दर्द होते हैं
3. प्यार करना गलत है या नहीं
प्यार करना गलत नहीं है लेकिन गलत आदमी से प्यार करना यह सबसे बड़ी गलती है