5 and 10 lines on Taj mahal in Hindi ताजमहल यह एक प्यार का निशानी है क्योंकि कहा जाता है कि शाहजहां अपनी पत्नी मुमताज सेे बहुत ज्यादा प्यार करते थे इसलिए शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाए थे इसे बनाने के लिए 20 हजार मजदूरों ने काम किए थे और इसे बनाने मे लगभग 6800 करोड़ रुपए ख़र्च पड़ा था
5 and 10 lines on Taj mahal in Hindi
1. ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित है
2. भारत के प्रमुख नदी यमुना के किनारे पर यह ताजमहल बना है
3. ताजमहल को शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनाया था
4. दुनिया के अजूबो में सातवां अजूबा ताजमहल है
5. ताजमहल एक मकबरा है जिसके अंदर शाहजहां की बेगम मुमताज का कब्र बना है
6. ताज महल संगमरमर के सफेद पत्थर से बना है
7. ताजमहल को 17वीं शताब्दी में शाहजहां ने बनवाया था
8. ताजमहल बन जाने के बाद शाहजहां ने सभी कारीगरों का हाथ कटवा दिए थे ताकि ऐसी इमारत दुबारा बनाया जा ना सके
9. ताजमहल को बनवाने में लगभग 22 साल लगे थे जो कि 1631 मैं शुरू हुआ और 1653 ताजमहल बनना समाप्त हुआ था
10. ताजमहल जैसी खूबसूरत इमारत पूरी दुनिया में कहीं नहीं है इसीलिए इसे देखने हर रोज दुनिया भर से हजारों की संख्या में आते हैं