Information about rose in Hindi | गुलाब फूल की जानकारी

About Rose in Hindi:- गुलाब एक ऐसी फुल है जो पूरी दुनिया में काफी अधिक प्रचलित है इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है गुलाब का पौधा पूरी तरह कांटेदार होता है जिसकी लंबाई करीब 2 से 4 फिट का होता है इसका फूल दिखने में बहुत ही खूबसूरत, कोमल और आकर्षित होता है जो किसी भी व्यक्ति का मन मोह लेता है जिससे लोग इसे काफी अधिक पसंद करते हैं तो दोस्तों आज हम इसी गुलाब फूल के बारे में जाने वाले हैं Information about rose in Hindi  कि गुलाब कितने रंग के होते हैं गुलाब का उपयोग और फायदे क्या क्या होते हैं इत्यादि

Information about rose in Hindi

गुलाब फूल का

वानस्पतिक नाम – Rosa
कुल – Rosaceae
हिंदी नाम – गुलाब

गुलाब के रंग

गुलाब 9 रंगों के होते हैं

गुलाब के रंग

1. गुलाबी रंग

गुलाबी रंग न केवल सौभाग्य का प्रतीक है बल्कि इसकी शोभा हर रंग से न्यारी होती हैं। और यह गुलाब दिखने में काफी आकर्षित और सुगन्धित होता हैं इसलिए इसका उपयोग इत्र बनाने में भी किया जाता हैं और साथ ही गुलाबी रंग के गुलाब को तारीफ का प्रतिक भी माना जाता है जिसे देकर शुक्रियां अदा किया जाता हैं

2. लाल रंग

लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक माना जाता है इसलिए रोज डे पर इसे दे कर प्यार का इजहार किया जाता हैं

3. सफेद रंग

सफेद गुलाब को स्वच्छता और शांति का प्रतिक माना जाता हैं। अगर आपका कोई दोस्त या कोई और अपना आपसे काफी दिनों से नाराज चल रहा हैं तो आप उसे सफ़ेद गुलाब देकर उससे माफी मांग सकते हैं वो जरूर मान जायेगा

4. काला रंग

यह काला रंग हमेशा मृत्यु, नकारात्मक, उदासी और शोक का प्रतिक माना जाता हैं इसलिए इसे कुछ देशो में जब कही किसी की मृत्यु हो जाती हैं तब इस फूल को लोग साथ लेकर जाते हैं

5. हरा रंग

हरा गुलाब जिंदगी, वृद्धि और उत्साह को दर्शाता है साथ हरे गुलाब को सुख-संपत्ति का प्रतिक माना जाता है इसलिए किसी व्यक्ति को शुभकामनायें देने के साथ हरे गुलाबों का गुलदस्ता दिया जाता हैं

6. पीला रंग

पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा पीला गुलाब को वादा और नई शुरुआत का भी चिन्ह माना जाता है। इसलिए अगर आप किसी दोस्त को Rose Day विश करना चाहते हैं तो उन्हें पीला गुलाब देकर दे सकते हैं और विशकर सकते हैं

7. नीला रंग

नीला रंग को शांति और सौम्यता का प्रतिक माना जाता है इसलिए अगर आपका कोई अपना मुश्किल स्थिति में है, तनावग्रस्त है या घबराया हुआ है, तो आप उन्हें नीले गुलाब का गुलदस्ता दें सकते हैं आप उन्हें शांत होने में मदद करेंगे और मानसिक शांति के साथ उनकी समस्याओं का डट कर सामना करेंगे

8. ऑरेंज रंग

ऑरेंज गुलाब कामुक इच्छा और आकर्षण का प्रतीक माना जाता है ऑरेंज गुलाब इस बात को जाहिर करता है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर पैशनेट हैं। दोनों अट्रैक्शन महसूस करते हैं और एक-दूसरे की जिंदगी में शामिल होना चाहते हैं एक नया रिश्ता बनाना चाहते हैं

9. बैंगनी रंग

बैंगनी रंग के गुलाब को आकर्षण या पहली नजर के प्यार का प्रतीक माना जाता है. अगर आप किसी को पहली बार देखकर उसके दीवाने हो गए हैं तो बैंगनी रंग का गुलाब उसे दे सकते हैं

10 Lines about Rose in Hindi

1. गुलाब एक बहुवर्षीय, कंटीला, झाड़ीदार, पुष्पीय पौधा है

2. गुलाब का फूल काफी सुगंधित, खूबसूरत और मनमोहक होता है

3. गुलाब की 100 से भी अधिक प्रजातियाँ होती हैं

4. प्रत्येक वर्ष 7 February ko Rose Day मनाया जाता हैं

5. गुलाब के फूल को फूलो का भी राजा बोला जाता है

6. गुलाब के फूल, लाल, हरा, सफेद, काला, गुलाबी इत्यादि कई रंगों में पाए जाते हैं

7. गुलाब के पत्ता, जड़ और फूलों से कई तरह के आयुर्वेदिक औषधियां बनाई जाती है

8. गुलाब के फूलों को कई तरह की सजावट में उपयोग किया जाता है

9. गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है

10. गुलाब को शिव पुराण में ‘देव पुष्प’ कहा गया है

11. गुलाब के फूल को अंग्रेजी में Rose, बंगला में गोलाप, फारसी में गुलाब, तमिल में इराशा, और तेलुगु में गुलाबि कहा जाता हैं

12. भारत में राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर को गुलाबी नगर भी कहा जाता है

13. गुलाब के फूलों को कई तरह के पूजा के लिए भी काफी प्रयोग किया जाता है 

गुलाब के अन्य नाम | Other names of roses in

Hindi – गुलाब
English – कैबेज रोज, हॅन्ड्रड लीव्ड रोज,  फ्रेंच रोज, प्रोवेन्स रोज
Sanskrit – देवतरुणी, शतपत्री, कर्णिका, चारुकेशरा, गन्धाढ्या, महाकुमारी
Bengali – गोलाम, गोलाप
Nepali – गुलाब
Punjabi – गुलाब, गुलेसुर्ख
Kannada – गुलाबि
Gujrati – गुलाब
Tamil – इरोजा, रोजा, गोलप्पु
Telugu – गुलाबीपुवु, रोजापुत्वू
Malayalam – गुलाबपुष्पम, पनीनिरपुष्पम

Uses and Benefits of Rose in Hindi | गुलाब के फूल के उपयोग और फायदे

गुलाब के फूल का तासीर ठंडा होता है और इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जिससे इसे कई सारी चीजों में उपयोग किया जाता है

1. गुलाब का फूल गुलाब का जल बनाने में उपयोग किया जाता है

2. गुलाब के फूल की पंखुड़ियों से गुलाब का शरबत बनाने में भी प्रयोग किया जाता है

3. गुलाब फूल का सुगंध काफी अच्छी होती है जिससे इसका उपयोग परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है

4. गुलाब के पंखुड़ियों तथा इसके पत्तियों को पीसकर फेस पैक बनाने के लिए भी उपयोग किया जाता है

5. गुलाब का फूल कई तरह के सजावट के लिए जैसे घर, छत, बगीचा में उपयोग किया जाता है

6. गुलाब का फूल लड़कियों को काफी अधिक पसंद होता है जिससे इसका उपयोग लड़कियों को impress करने में भी किया जाता है

7. कई सारी लड़कियां गुलाब का फूल की पंखुड़ियों को को lip blam बनाने में भी उपयोग करते हैं जिससे काले होंठ गुलाब के फूल की तरह नरम और खूबसूरत हो जाते हैं

8. गुलाब फूल का उपयोग कई सारे बीमारियों में औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जाता हैं

गुलाब के फूल की खेती

गुलाब के फूलों की खेती के लिए गुलाब का बीज, पौधे और कलम का प्रयोग भी किया जाता है. लेकिन अधिकांश किसान बीज का प्रयोग करते हैं और गुलाब की खेती करते हैं इसके अलावा गुलाब की खेती सभी प्रकार के मिट्टियों में की जा सकती है लेकिन अगर मटियार दोमट मिट्टी , बलुआर दोमट या दोमट मिट्टी हो जिसमें ह्यूमस प्रचुर मात्रा हो, तो ऐसी मिट्टी अच्छी रहती है. जिसका पी एच मान लगभग 5.3 से 6.5 तक उपयुक्त रहता है

भारत में इसकी खेती उत्तर प्रदेश के हाथरस, एटा, बलिया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर, गाजीपुर, राजस्थान के उदयपुर (हल्दीघाटी), चित्तौड़, जम्मू और कश्मीर , हिमाचल इत्यादि राज्यों में किया जाता हैं

उम्मीद करता हूँ हमारी यह information about rose in Hindi का यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जरुर करें

Read More

1. Lily flower in Hindi

2. Jasmine flower in Hindi

3. Marigold flower in Hindi

Leave a Comment