About bamboo in Hindi:- हैल्लो दोस्तों आज हमलोग बात करने वाले हैं बांस के के बारे में जिसे इंग्लिश में Bamboo कहते हैं यह एक ऐसा पेड़ हैं जो कही भी असानी से लग जाता हैं इसे पुरे भारत में कई इलाको में पाया जाता हैं तो आइए जानते हैं बांस के बारे में पूरी जानकारी
Table of Contents
What is bamboo in hindi | बांस क्या हैं
Bamboo यानी बांस इसकी लम्बाई करीब 25 से 30 मीटर तक होती हैं यह एक बांस को जहाँ भी लगाया जाता हैं वहाँ कुछ सालो के अंदर ही अपने आप कई सारे नये बांस उग जाते हैं और पूरी एक झाड़ की तरह बना लेते हैं बांस कई तरह के होते हैं कोई बांस 1. पतला और कम लम्बाई का होता हैं और 2. बांस इससे थोड़ा मोटा और इससे अधिक लम्बा होता हैं और भी कई तरह के जंगली और पहाड़ी बांस भी होते हैं लेकिन इन सभी बांसो में एक कॉमन हैं इनके अंदर में पूरा खोल और बहार से मजबूत गांठे रहती हैं
बांस को खाने का तरीका
सभी बांसो को तो नहीं खाया जाता हैं कुछ ही ऐसे बांस हैं जिन्हे खाने में प्रयोग किया जाता हैं इसमें हम बता कर रहे हैं 2. जो मोटा और थोड़ा लम्बा होता हैं इस बांस के पत्ते पूरी तरह हरा और आगे की तरफ सुई की तरह नूकीली होती हैं जब यह बांस पूरा छोटा, नाजुक और न्यू अंकुरित होता हैं तब इसे निकाल कर बहार के छिलको को निकाल कर इसके अंदर वाले भाग को सब्ज़ी या चटनी के रूप में खाया जाता हैं जो खाने में काफी स्वादिष्ट और स्वस्थ के लिए लाभ होता हैं
Other name of bamboo
Hindi – बाँस, कांटा बांस
English – स्पाईनी बैम्बु (Spiny bamboo), मेल बैम्बु (Male bamboo)
Sanskrit – वंश, वेणु, मस्कर, तेजन, तुंगा, कर्मार, तृणध्वज, शतपर्वा, यवफल
Uttrakhand – कॉन्टाबांस
Odia – बेयूदोबांसो, कोंटाभ्रंशो
Urdu – बांस
Kannada – बिदीरु, गाले
Gujrati – वाँस
Bengali – बाँश
Panjabi – मागे, नाल
Nepali – बांस
Marathi – बांबू , कलाक
Malayalam – इल्ली , वेणु , काम्पू
बांस कैसे लगाया जाता हैं | How to grow bamboo in Hindi
ऐसे तो बांस कई जगह जंगलो या पहाड़ो में अपने आप उगता हैं लेकिन कई लोग होते हैं जो इसे लगाते हैं भी हैं इसे लगाना बहुत ही आसान होता हैं जब इसके जड़ से न्यू पौधा निकलता हैं तो उसे जड़ के साथ निकाल कर जहाँ लगाना होता हैं वहाँ गाढ़ा बनाकर लगा दिया जाता हैं इसके बाद थोड़ा देखभाल करने के बाद कुछ महीनों के अंदर लग जाता हैं और कुछ सालो के अंदर ही अपने साथ कई पौधे उगाकर कर एक झाड़ जैसा बना लेता हैं
Read More