information about deer in Hindi | हिरण के बारे में जानकारी

About deer in Hindi:- Deer जिसे हिंदी में हिरण कहते हैं यह एक वन्य जीव है जो लगभग पूरी दुनिया में पाई जाती है हिरण हल्के भूरे रंग की होती है और इसके शरीर में सफेद रंग के छोटी-छोटी धारियां बनी होती है तथा इसकी आंखें सुंदर होने के साथ इसकी आंखें सिर के किनारों पर होती है जिसके वजह से ये 300 डिग्री में भी देख सकते है अफ्रीका में पाए जाने वाला एकमात्र ऐसी प्रजाति है जो बरबरी लाल रंग के होते है ये लाल रंग के नर हिरण, मादा हिरण को आकर्षित करने के लिए एक प्रकार का ध्वनि निकालते हैं

हिरण के बारे में जानकारी | information about deer in Hindi

हिरण एक स्तनधारी जीव है जो हमेशा झुंड में रहती है क्योंकि जंगल में इसके कई सारे शिकार करने वाले जानवर जैसे – बाघ, शेर, चीता आदि होते हैं जिसके कारण यह हमेशा सतर्क और डरी हुई रहती है यह दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक होती है इसके पैर काफी मजबूत होते हैं जिसके वजह से यह भागने में काफी तेज होते हैं तथा व्यवहार में चंचल होते हैं इसके अलावा इसके सिंग भी काफी मजबूत होते हैं जिसके वार से बाघ के हड्डी तक तोड़ सकते हैं

हिरण के बारे में रोचक तथ्य | interesting facts of Deer in Hindi

1. हिरण एक शाकाहारी जीव है जिसे अक्सर घास वाले मैदान में देखे जाते हैं

2. हिरण खाने में घास और छोटे पेड़-पौधे को खाती है

3. हिरण पानी में भी तैर सकती है

4. इसलिए औसत आयु लगभग 18 से 20 साल तक होती है

5. हिरण एक छलांग में लगभग 10 से 30 फीट की दूरी तय कर सकती है

6. हिरण को सुनने की क्षमता काफी तेज होती है जिसकी वजह से यह किसी भी खतरे को आसानी से मालूम कर लेती है

7. हिरण 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है

8. हिरण का वैज्ञानिक नाम Cervidae हैं

9. पूरी दुनिया में हिरण की 60 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती है

10. हिरण के बच्चे चार दांतो के साथ जन्म लेते हैं और 10 मिनट बाद खड़े हो जाते हैं तथा 7 घंटे बाद चलने भी लगते हैं

Read More

Duck के बारे में पूरी जानकारी 

दोस्तों हमें उम्मीद है हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment