Aloe vera gel benefits in Hindi | एलोवेरा जेल के फायदे

हैल्लो दोस्तों आज इस पोस्ट में एलोवेरा के बारे में जानने वाले हैं कि ये एलोवेरा क्या है एलोवेरा का जेल कैसे निकाला जाता है और aloe vera gel benefits in Hindi एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने के फायदे और नुकसान क्या है तो चलिए शुरू करते हैं

 एलोवेरा क्या है what is aloe vera in Hindi

एलोवेरा एक आयुर्वेदिक औषधीय पौधा है जिसका प्रयोग पुराने जमाने से लेकर आज तक कई रोगों को दूर करने के लिए किया आता जा रहा है इस पौधे को हिंदी में घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है

यह घृतकुमारी का पौधा दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक होता है और यह काफी धीरे-धीरे बढ़ता है इसे लगाने के लिए इसके जड़ वाले पौधे से निकालकर भी लगाया जाता है जिसे एक बार लगाने के बाद यह खुद अपने साथ कई और पौधे उगा लेता है और यह कई सालों बाद एक समूह बना लेता है

इसके पत्ते काफी लंबे, चौड़े व मोटे होते हैं जिसके अंदर एक चिपचिपा सा चिकना पदार्थ होता है जिसे एलोवेरा जेल कहते हैं इस एलोवेरा में 96% पानी की मात्रा होती हैं जिसके वजह से यह हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है

और इसके अलावा इस एलोवेरा में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई आदि होते हैं जो हमारे चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने और चेहरे को सुंदर व चमकदार बनाने में काफी सहायक होते हैं

एलोवेरा एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके कारण इसे किसी भी तरह का उपयोग करने से नुकसान ना के बराबर होता हैं लेकिन कैसे सही मात्रा में उपयोग व सेवन करें तो आइए हम जानते हैं इसके फायदे के बारे में

 चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे | aloe vera gel for face benefits in hindi 

1. तैलीय त्वचा के लिए – जिन लोगों का चेहरा काफी ऑयली और चेहरा मुरझाया सा रहता है वह इस एलोवेरा का प्रयोग अपने चेहरे पर कर सकते हैं तैलीय त्वचा के प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच एलोवेरा जेल ले और अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस डाले और इस दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं लगभग 30 मिनट रखने के बाद इसे साफ पानी से धो दें इसे आपकी तैलीय त्वचा की समस्या धीरे-धीरे ठीक हो जायेगी

2. चेहरे के मुहासे दूर करने के लिए – अगर आपके चेहरे पर अधिक गर्मी या हार्मोन के कारण अधिक कील मुंहासे हो गए हैं काफी परेशान हैं तो इसे दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं इससे कहां से दूर होती है और चेहरा साफ व स्वस्थ रहता है

3. चेहरे के जलन के लिए – अगर आपके चेहरे पर शेविंग या वैक्सिंग के बाद चेहरे पर जलन हो रही हो तो आप इस एलोवेरा जेल को चेहरे पर रब कर सकते हैं इससे आपको काफी राहत मिलेगी

4. सनबर्न के कारण खराब हुए चेहरे के लिए – अगर आपका चेहरा सनबर्न के कारण जलन, छिलन या चेहरा काला पड़ गया है तो इस एलोवेरा जेल को प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए रात को सोती है इस वक्त अपने चेहरे को अच्छे से धो लें और फिर एलोवेरा जेल की कुछ मात्रा ले और और ठीक उतना ही मात्रा में नारियल तेल भी ले अब इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और रात भर रहने दे फिर सुबह इसे धो दें इससे आपका चेहरा काफी मुलायम, स्वस्थ और सुंदर बनेगा

5. चेहरे को clean करने के लिए – अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा हमेशा साफ और सुंदर बने रहे तो आप इस एलोवेरा जेल को नियमित मात्रा में रोजाना प्रयोग कर सकते हैं इसमें पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट सांवलेपन को कम करता है और चेहरे को साफ व सुंदर बनाता है

 एलोवेरा के पौधे से एलोवेरा जेल निकालने का तरीका

1. एलोवेरा के पौधे से एलोवेरा जेल निकालने का सबसे आसान तरीका यह है कि इसी पौधे से एक गुदेदार पत्ता को पुरा निचे से उखाड़ ले

2. उखाड़ने के बाद इस पत्ते से पीला रंग का पदार्थ निकलता है जिसे 1 घंटे तक निकलने दें क्योंकि यह पीला पदार्थ हमारे लिए काफी नुकसानदायक होता है और यह 1घंटे के अंदर आसानी से निकल आता है इस प्ले पदार्थ को निकालने के लिए आप एलोवेरा को उल्टा करके रख दें अपने आप निकल जाएगा

3. अब एक चाकू ले और इस चाकू की सहायता से पत्तों के दोनों तरफ से कांटेदार भाग को हल्के मात्रा में काट लें जिससे खुदा ना कटे

4. कटने के बाद एक बार फिर इसके ऊपर से काटकर इसका छिलका हटा ले

5. अब एलोवेरा जेल को चाकू के मदद से धीरे-धीरे कट करके निकाल ले और एक बर्तन में रख ले

6. अब आपका एलोवेरा जेल निकल चुका है आप इसका किसी भी तरह से उपयोग कर सकते हैं आप चाहे तो इसका जूस भी बनाकर पी सकते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है

एलोवेरा के नुकसान

1. जिन व्यक्तियों को त्वचा संवेदनशील हो वह एलोवेरा का प्रयोग ना करें

2. किसी भी चीज को अधिक मात्रा में लंबे समय तक प्रयोग करने से कोई ना कोई नुकसान जरूर होता है ठीक उसी प्रकार से एलोवेरा जेल को भी अधिक समय तक अधिक मात्रा में प्रयोग करने से नुकसान हो सकता है इसलिए इसका प्रयोग अधिक मात्रा में लंबे समय तक करने से बचें

Read More

मुलेठी के फायदे 

दोस्तों हमें उम्मीद है हमारी द्वारा लिखी गई aloe vera gel benefits in Hindi का यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment