About Mogra flower in Hindi – नमस्ते दोस्तों आज हम इस पोस्ट में मोगरे के फूल के बारे में जानने वाले हैं जो एक भारतीय फूल है और इसका उपयोग गजरा बनाकर पहनने में किया जाता है तो आइए जानते हैं यानी इस फूल के बारे में संपूर्ण जानकारी
Table of Contents
मोगरे के पौधे की जानकारी
मोगरा एक झाड़ीनुमा पौधा होता है जिसकी लंबाई 1.5 से 9.5 फीट तक बढ़ती है लेकिन यह सामान्यता 4 से 9 इंच लंबा और 6 से 12 इंच तक फैला होता है इसे घर पर भी है गमले में आसानी से उगाया जा सकता है और इसके पत्तों की बात करें तो इसका पत्ता आकार में हल्का सा गोल 4 से 11.6 सेमी लंम्बा और 2 से 6.6 सेमी तक करीब चौडा होता हैं और इसके अलावा यह चिकनी व चमकदार होते हैं जो एक ही जगह पर तीन से चार पत्ते लगे होते हैं
मोगरे के फूल के बारे में जानकारी | information about mogra flower in Hindi
मोगरे का फूल अत्यधिक सुगंध के साथ दिखने में सफेद रंग का खूबसूरत और आकर्षक होता है जो पूरे वर्ष भर फूल खिलते हैं जिसका उपयोग माला से लेकर इत्र व अगरबत्ती बनाने तक किया जाता है और यह विशेषकर दक्षिण पूर्व एशिया, भूटान के हिमालय के कुछ क्षेत्रो, भारत और पाकिस्तान तथा ऐसे कई अन्य देशो मे भी पाया जाता हैं और यह फूल फिलिपा राष्ट्रीय फूल भी है तथा इस फूल को संस्कृत में मालती वा मल्लिका भी कहते हैं
मोगरे के फूल का उपयोग | uses of mogra flower in hindi
1. मोगरा एक सुगंधित फूल है जिसका उपयोग इत्र बनाने में किया जाता है इतना ही नहीं इस फूल से बने इत्र को कान के दर्द को ठीक करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है
2. मोगरे के फूल को पूजा के लिए भी प्रयोग किया जाता है
3. मोगरे के फूलों को गुच्छो के साथ पंखे के नीचे रखकर घर को खुशबूदार बनाने के लिए भी उपयोग किया जाता है
4. इतना ही नहीं इस फुल से माला व गजरा भी बनाया जाता है जिसका उपयोग महिलाएं अपने बालों में करती है
5. मोगरे के फूल से क्रीम, तेल, साबुन, अगरबत्ती, फेस पाउडर आदि बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है
मोगरे के फूल का रोचक तथ्य | interesting facts of mogra flower in hindi
1. गर्मियों के दिनों में घर को सुगंधित बनाने के लिए इसकी 15 से 20 फूलों को कूलर के पानी में रख देने से घर संबंधित होता है
2. मोगरे के पांच से छह फूल को पानी में रखकर फिर इसे निकालकर बंद आंखों के ऊपर रखने से गर्मियों के दिन में होने वाली आंखों की जलन से राहत मिलती है
3. मोगरे का फूल और चाफा फुल को सुघने मात्र से नाक की फुंसियां ठीक होती है
4. मोगरे के फूल को हिंदी में चमेली फूल भी कहते हैं
5. मोगरे का फूल का साइंटिफिक नाम Jasminum sambac हैं
घर में गमले पर मोगरे का पौधा लगाने का तरीका
1. मोगरे को गमले में लगाने के लिए सबसे पहले मोगरे के प्लांट से इसका कटिंग निकालना पड़ेगा
2. कटिंग लगाने का सबसे अच्छा समय अगस्त से सितंबर महीने बरसात के बाद रहता है
3. ध्यान रहे कि कटिंग की लंबाई 5 से 6 इंच का होना चाहिए और कटिंग ज्यादा पतली वाली ना हो
4. कटिंग को ग्रो करने के के लिए rooting हार्मोन पाउडर का उपयोग करना बहुत अच्छा रहता है इससे rooting जल्दी और अच्छी तरह से होते हैं या फिर आप चाहे तो ऐसे डायरेक्ट मिट्टी में भी लगा सकते हैं
5. अब मिट्टी को तैयार करने के लिए वर्मीकंपोस्ट और कोकोपीट 40/40 पर्सेंट तथा rever sand 20% ले सकते हैं
6. अब इन तीनों को अच्छे से मिक्स करें और कोई भी गमला लेकर जिसके अंदर सतह पर पानी निकलने के लिए छिद्र होना चाहिए या फिर छिद्र कर दे
7. अब इस तैयार मिट्टी को गमले के अंदर भर दे
8. अब कटिंग किए हुए मोगरे के डंठल को निचले वाले हिस्से में सबसे पहले पानी में भीगाए, भीगाने के तुरंत बाद इसे rooting hormone powder डालें और इस डेंटल को गमले में लगा दे
9. ठीक इसी तरह कुछ-कुछ इंच की दूरी पर 4 से 5 कटिंग लगा सकते हैं
10. कटिंग लगाने के बाद हल्के मात्रा में पानी का छिड़काव कर दे
11. जब पानी सूख जाए तो बीच-बीच में हल्की मात्रा में पानी डालते रहे
12. मोगरे की इस कटिंग को लगने के लिए 50 से 60 दिन का समय लग सकता है
13. जब इन कटिंग में rooting यानी छोटे-छोटे जड़े आ अच्छी मात्रा में आ जाए तो इसे अलग-अलग करके गमले में लगा सकते हैं
लगाए हुए मोगरे की कटिंग को देखभाल करने का तरीका
1. मोगरा की कटिंग जब बरसात खत्म हो जाए तब ही इसे लगाना अच्छा रहता है
2. कटिंग लगाने के बाद इसे हिलाये डुलाये नहीं
3. कटिंग लगाने के बाद इसमें अधिक मात्रा में पानी ना भरे
4. कटिंग लगाने के बाद इसे डायरेक्ट धूप में ना रखें केवल 2 से 3 घंटे सुबह-सुबह का धूप ही लगने दे
5. जब पानी सूख जाए तो समय-समय पर हल्के मात्रा में पानी डालते रहे
Read More
जीनिया फूल के बारे में पूरी जानकरी
दोस्तों हमें उम्मीद है हमारी द्वारा लिखी गई Mogra flower in Hindi का यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें