omicron kya hai in Hindi – जाने क्या हैं, कैसे पड़ा इसका नाम, लक्षण और बचाव

omicron kya hai in Hindi – Omicron, कोरोना वायरस का ही एक नया वेरिएंट है जिसे WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 26 नवंबर 2021 को omicron या (B.1.1.529) नाम दिया है

कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम omicron क्यों पड़ा

कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम omicron इसलिए पड़ा क्योंकि omicron ग्रीक वर्णमाला का शब्द है जो पंद्रहवा नंबर पर आता है

कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम omicron क्यों पड़ा

अब तक कोरोना के 12 वेरिएंट मौजूद है जिसके कारण इस नए कोरोना वेरिएंट का नाम ग्रीक वर्णमाला के 13 शब्द होना चाहिए था लेकिन WHO नागरिक वर्णमाला के 13 और 14 शब्द छोड़कर 15 शब्द omicron नाम रखा गया

लेकिन जब लोगों के द्वारा ये सवाल उठाने पर कि ऐसा क्यों हुआ तो WHO ने जवाब में दिया कि ग्रीक वर्णमाला के 13 अक्षर (NU) और 14 अक्षर (Xi) बहुत ही कॉमन अक्षर हैं और इसका उपयोग कई देशों के नामों के आगे पीछे किया जाता है और 14 अक्षर (Xi) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग(Xi jinping) का नाम आता है

और WHO का यह नियम है कि किसी भी वायरस का नाम किसी व्यक्ति, संस्था, संस्कृति, समाज, धर्म, व्यवसाय या देश के नाम पर नहीं रखा जाता है ताकि किसी के भी भावना को ठेस ना पहुंचे इसीलिए 13 अक्षर (NU) और 14 अक्षर (Xi) को छोड़कर 15 अक्षर omicron नाम रखा गया

कुछ अन्य जानकारी | omicron kya hai in Hindi

24 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नये वेरिएंट का पहला मरीज मिला जिसे डिटेक्ट कर वायरस का नाम omicron या B.1.1.529 रख दिया गया

और यह omicron दक्षिण अफ्रीका से लेकर ब्रिटेन, डेनमार्क, कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, दक्षिण कोरिया में काफी तेजी से फैल गया और अब भारत में भी इसके कुछ cases देखने को मिल रहे हैं

omicron कितना खतरनाक है इसकी पुष्टि अभी तक तो नहीं हुई है लेकिन यह बताया जा रहा है कि यह डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले काफी गुना तेजी से फैलता जा रहा है

और इस omicron के बारे में कुछ ऐसा बताया जा रहा है कि Hong Kong में इसका शुरुआती जांच हुई जिसमें यह पता चला हैं कि यह डेल्टा के मुकाबले काफी देर तक हवा रहती है और और यह हवा से भी फैल सकता है

और इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इस नए वेरिएंट से वे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं जो लोग vaccine की दोनों dose और तीसरा booster dose भी ले चुके हैं इजराइल में अब तक जितने भी मरीज मिले हैं उनमें से यह पता लगा है कि 50% लोग booster dose भी लगा चुके थे और फिर भी संक्रमित हो गए

Omicron ke Lakshan |ओमीक्राॅन के लक्षण

जितने भी लोग अब तक दक्षिण अफ्रीका में omicron से संक्रमित हुए हैं उन व्यक्तियों में निम्न लक्षण पाए गए हैं

1. सामान्य जुकाम
2. हल्का बुखार
3. जरूरत से अधिक थकान
4. गले में खराश और सुखी खांसी
5. मांसपेशियों में हल्का दर्द

omicron से बचाव के कुछ उपाय

1. अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
2. घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क का प्रयोग करें
3. हाथों को हमेशा सैनिटाइज करते रहें
4. कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवा ले
5. शरीर में संक्रमण के लक्षण दिखने पर टेस्ट अवश्य करा लें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. क्या omicron को RT- pcr से डिटेक्ट किया जा सकता है

हां omicron को rt-pcr से डिटेक्ट किया जा सकता है

2. पहली बार हुई कोरोना वायरस के मरीज को क्या दूसरी बार omicron संक्रमित कर सकता है

अभी तक के हुई जानकारी के अनुसार यह पता चला हैं कि काफी अधिक chances है कि संक्रमित हो सकते हैं

Leave a Comment