Wood apple in Hindi – wood apple इसे हिंदी में बेल, श्रीफल या बेलपत्र कहते हैं यह बेल कई तरह से उपयोग में लाया जाता है और इसके के कई धार्मिक महत्व भी हैं इसके अलावा यह एक गुणकारी फल भी है जो कई रोगों को दूर कर शरीर को स्वस्थ बनाती है तो आज हम इस बेल और बेल के पेड़ के पत्तों और फूलों के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
बेल फल की जानकारी | information about wood apple in Hindi
यह बेल हमारे भारत में काफी प्रसिद्ध है यह आकार में गोल तथा अंडाकार होता है इसको लोग कई तरह से उपयोग व सेवन करते हैं यह बेल कच्चा में हरा रंग का होता है जो पकने के पश्चात हल्के पीले रंग का हो जाता है
इसके ऊपर छिलके काफी कठोर व मोटी होती है और इसके अंदरूनी भाग में हल्के पीले रंग का गुदा पाया जाता है जिसे कई प्रकार से सेवन तथा उपयोग किया जाता है
और ठीक है इसी पिले रंग के गुदे के अंदर इसके छोटे-छोटे सफेद रंग के बीच पाए जाते हैं जिन्हें पुनः उगाने के लिए भी उपयोग किया जाता है
बेल के पेड़, पत्ते और फूल की जानकारी
बेल का पेड़ करीब 30 से 35 फीट ऊंचा होता है इसे भारतीय ग्रंथों में एक दिव्य वृक्ष भी माना गया है यह वृक्ष हमें छाया और ठंडक देती हैं जो हमें स्वस्थ बनाती है और इस वृक्ष की छाले मुलायम व हल्के भूरे से पीले रंग के होती है बेल का पेड़ मध्यमाकार और कांटों से युक्त होती हैं
इस वृक्ष में पुराने पीले पड़े हुए फल 1 साल बाद फिर हरे हो जाते हैं और इस पेड़ में उगने वाले नई शाखाएं टेढ़ी-मेढ़ी और हरे रंग की होती है
और इसके पत्ते और फूलों की बात करें तो इसके पत्ते हरे रंग के सुगंधित व चिकनी होती हैं जिसके आगे की भाग नुकीली होती है और इन पत्तों को तोड़कर 6 महीने रखने पर भी ये ज्यों के त्यों बने रहते हैं तथा इसके फूल हरे व सफेद रंग के होते हैं
बेल का धार्मिक महत्व
बेल एक दिव्य वृक्ष है इसे हिंदू धर्म में भगवान शंकर का रूप माना जाता है इसके पत्तों को कई तरह के पूजा में प्रयोग किया जाता है बेल के इन पत्तों वाले समूह को त्रिदेव का स्वरूप माना गया है लेकिन इसके 5 पत्ते वाले समूह को अधिक शुभ माना और पूजा जाता है इसका उल्लेख हिंदू धर्मग्रंथों में पाया जाता है
बेल का उपयोग | uses of wood apple in Hindi
1. आयुर्वेद में बेल के पत्ते, जड़, कच्चे फल, पक्के फल, जड़ की छाल और फल के छिलके इन सभी को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है
2. पक्के बेल के फल को शरबत बनाकर पिया जाता है गर्मियों में काफी फायदेमंद साबित होता है
3. पक्के बेल के गुदे को डायरेक्ट खाया भी जाता है
4. इसके पत्तों को लेप बनाकर इस्तेमाल किया जाता है
5. इसके फल को कच्चा भी खाया जा सकता है
6. बेल को जैम बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है
बेल कहां पाया जाता है
बेल भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान, वियतनाम, बांग्लादेश, लाओस, कंबोडिया एवं मयांमार के शुष्क पर्णपाती जंगलो में 1200 मीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है
बेल फल के फायदे | benefits of wood apple in Hindi
बेल में प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, आयरन, विटामिन सी आदि कई पोषक तत्व पाए जाते हैं और यह तासीर में ठंडी भी होती है जिसके कारण इसका सेवन गर्मियों में करने से कई तरह के फायदे भी होते हैं तो आइए जानते हैं इस वेल के फायदे के बारे में
1. पीलिया में लाभदायक
एनसीबीआई पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार यह पाया गया है कि बेल के फल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो लीवर की सूजन को कम करते हैं जिससे पीलिया रोग के इलाज में काफी मदद मिलता है जिसके लिए आप इस बेल का सेवन कर सकते हैं
2. सिर दर्द दूर करने के लिए
सिर दर्द दूर करने के लिए आप इस फल का सेवन कर सकते हैं इसमें विटामिन सी होता है इसके सेवन से सिरदर्द की एक की स्थिति में रोगियों में न्यूरोजेनिक सूजन को ठीक करता है
इसके अलावा सिर दर्द को ठीक करने के लिए इसके पत्ते को पीसकर पेस्ट बनाकर आप माथे पर लेप कर सकते हैं जो आपके लिए काफी लाभकारी होगा
3. खून साफ करने के लिए
लोग ना जाने खून की सफाई करने के लिए कई तरह के दवाओं का सेवन करते हैं जिससे कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं लेकिन बता दें कि अगर आप घरेलू उपचार से भी खून का सफाई कर सकते हैं जिससे आपको किसी भी तरह प्रकार के साइड इफेक्ट्स नहीं होगी
इसके लिए आप बेल के जूस में हल्का गर्म पानी तथा थोड़ा शक्कर मिलाकर पी सकते हैं यह खून को साफ करता है और खून में जमें विषैले पदार्थ को भी निकाल फ़ेंकता है
4. कान दर्द दूर करने के लिए
कई कारणों की वजह से होने वाले कान के दर्द से अक्सर लोग काफी परेशान रहते हैं और इसका घरेलू उपचार चाहते हैं जिसके लिए यह बता de कि आप इस बेल के पत्तों को काटकर तिल के तेल में मिलाकर इसे गर्म करें और अच्छे से उबालें उबालने के बाद पत्तों को छानकर अलग कर लें
अब इस निकाले हुए तेल को कान में डालने के लिए दवा के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके कान के दर्द को दूर करता है
5. मलेरिया से बचाव के लिए
हम सभी जानते हैं कि मलेरिया कितना घातक रोग है इसके होने से शरीर काफी कमजोर और ढीलापन हो जाता है जिसके लिए इसका रोकथाम समय पर करना काफी जरूरी हो जाता है
और इसके लिए यह बता दें कि बेल के पेड़ का तना और शाखाओं में टनीन नामक एक तत्व काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसके लिए अगर इसे काढा बनाकर पिया जाए तो इस रोग से बचाव किया जा सकता है
6. डारिया दूर करने के लिए
डायरिया एक ऐसी रोग है जिसमें बार-बार दस्त जाना पड़ता है यानी बार-बार पतला मल त्यागना पड़ता है जो दिन भर में 4 से 5 जाने पर काफी घातक रूप ले लेता है
जिसके लिए यह जरूरी है कि इसे समय रहते रोकथाम किया जाए और इसके लिए आप बेल का भी सेवन कर सकते हैं इसमें एंटी डायरिया गुण पाए जाता हैं जो इस समस्या को काफी हद तक रोकथाम करता हैं
7. उल्टी आने की समस्या दूर करने के लिए
अक्सर लोग का यह गलत खानपान की वजह से कब्ज उल्टी आदि की समस्या शुरू हो जाती है जिसे दूर करने के लिए आप बेल के पके हुए फल के गुदे को ठंडे पानी में मसले और छानकर इसमें थोड़ी मात्रा में मिश्री, इलायची, लौंग काली मिर्च और हल्का सा कपूर मिलाकर शरबत तैयार कर ले अब पिये, इसे पीने से प्यास, जलन, उल्टी, कब्ज और पाचन विकार ठीक होते हैं। जिन्हें कब्ज की शिकायत हो, वे इसे भोजन के साथ लें
8. आग से जलने पर उपचार
अक्सर लोग आग के पास हड़बड़ी में काम करने की वजह से हाथ पैर में आग से जला लेते हैं जो काफी दर्दनाक होती है इस समस्या में आप इस बेल के कुछ पत्तों का रस निकालकर जले हुए स्थान पर बार-बार लगाने से इस समस्या से काफी राहत पा सकते हैं
9. शरीर की बदबू दूर करने के लिए
अगर आपके शरीर में अधिक बदबू आ रही है तो आप इस बेल के पत्ते के रस को अपने शरीर में लगाकर स्नान कर सकते हैं इससे आप की बदबू दूर हो जाएगी
10. हमारे आंखों के लिए
ये आंखें हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण अंग है यह हम भली भांति जानते हैं इसके वजह से हम इस दुनिया के इस खूबसूरती को देख पाते हैं जिसे स्वस्थ रखना हमारे लिए काफी जरूरी हो जाता है
इसके लिए आप आंख की रोशनी बेहतर बनाने के लिए बेल का सेवन या इसके चूर्ण का सेवन भी कर सकते हैं इसमें विटामिन ए होता है जो हमारे आंखों के लिए काफी लाभदायक साबित होता है
बेल के नुकसान
1. बेल को कभी भी अधिक मात्रा में सेवन ना करें वरना इससे पेट से जुड़ी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है
2. अगर किसी व्यक्ति इसके सेवन से एलर्जी हो तो इसका सेवन बंद कर दें
Read More
तो दोस्तों यह थी हमारे तरफ से wood apple in Hindi यानी बेल की पूरी जानकारी अगर आप सभी को यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद