टाइफाइड में दूध पीना चाहिए – नमस्ते दोस्तों आप लोगों का सवाल है कि टाइफाइड में दूध पीना चाहिए कि नहीं?, हमें ये जानने से पहले यह जानना होगा कि टाइफाइड होता क्या है?, कैसे फैलता है?, फैलने से नुकसान क्या होता है? और टाइफाइड का उपचार क्या है? उसके बाद जानते हैं इसमें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
टाइफाइड क्या है? | what is typhoid in Hindi
टाइफाइड एक खतरनाक बीमारी है जो साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण संक्रमित भोजन खाने या पानी पीने से होता है टाइफाइड बीमारी होने पर आदमी में तेज बुखार, डायरिया और भूख ना लगना आदि की समस्या होने लगती है
टाइफाइड बीमारी कैसे फैलता है?
टाइफाइड बीमारी दूषित पानी पीने या दूषित खाना खाने से अधिक फैलता है क्योंकि सालमोनेला टायफी बैक्ट्रिया पानी और सूखे मल में कई हफ्तों तक जिंदा रहता है और दूषित खाने या पानी पीने की वजह से हमारे शरीर में प्रवेश करता है और आंतों में जाकर 1 से 3 सप्ताह तक रहता है फिर आंतों की दीवार के जरिए रक्तप्रवाह में प्रवेश हो जाती है
टाइफाइड बीमारी होने के लक्षण
1. तेज बुखार 104 डिग्री के ऊपर
2. सिरदर्द होना
2. कब्ज अथवा डायरिया होना
3. भूख ना लगना
4. अधिक थकान होना
5. ठंड लगना
6. पेट में दर्द होना
7. अधिक कमजोरी व में दर्द होना
टाइफाइड के उपचार के लिए क्या खाएं और क्या करें
टाइफाइड का मुख्य उपचार इंजेक्शन और दवाइयां आदि है लेकिन इसमें डाइट भी उतना ही जरूरी है जितना कि यह दवाइयां और इंजेक्शन आदि
टाइफाइड एक आंतों से संबंधित रोग है जिसके कारण आंतों का आराम पहुंचाने के लिए सही खाना और पिना का का चयन करना काफी जरूरी होता है
इस रोग में आदमी काफी कमजोर हो जाता है और शरीर में कमजोरी के कारण ऊर्जा की काफी कमी हो जाती है ऐसे में ऊर्जा वाली चीजें जैसे कि उबला हुआ आलू, चावल, साबुत गेहूं के ब्रेड, दूध से बनी चीजों का सेवन करना काफी जरूरी हो जाता है
इसके अलावा इस रोग में शरीर में पानी की भी काफी कमी हो जाती है जिसके कारण पानी की पूर्ति के लिए ग्लूकोज, फलों का रस, छाछ, नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं इसके अलावा हमेशा उबला हुआ स्वच्छ पानी ही पीएं और कम तेल, कम नमक, कम मसाले वाले भोजन का ही सेवन करें
टाइफाइड में दूध पीना चाहिए
हां, टाइफाइड में दूध पीना चाहिए जैसे कि हम ऊपर में पहले ही पढ़ चुके हैं कि टाइफाइड बीमारी होने से शरीर काफी कमजोर हो जाता है और ऊर्जा की कमी हो जाती है जिसकी लिए शरीर में कमजोरी व ऊर्जा की पूर्ति के लिए दूध का सेवन किया जा सकता है लेकिन जिन लोगों को दूध से किसी भी प्रकार की एलर्जी होती हो वह इसका सेवन ना करें या अपने डॉक्टर की सलाह पर ही सेवन करें
टाइफाइड में क्या नहीं खाना चाहिए
टाइफाइड बीमारी में जितना हो सके अधिक फैट वाले खाने का सेवन ना करें जैसे कि –
1. मलाई वाला दूध का सेवन से बचे
2. अधिक तेल से बना खाना का सेवन ना करें
3. अधिक मिर्च और मसालेदार वाले खाने
4. अधिक फाइबर वाले भोजन कच्ची सब्जियां, कच्चे सलाद, हरी पत्तेदार सब्जियां, चौकर आदि का सेवन ना करें
5. बहुत ज्यादा कड़े फल जैसे मौसमी, संतरा और अमरूद आदि का सेवन ना करें
6. तीव्र गंधि खाद्य पदार्थों वाले जैसे प्याज लहसुन आदि का सेवन ना करें
7. मांसाहारी भोजन का सेवन ना करें
8. और अधिक पेट भर कर खाना कभी भी ना खाएं
9. ऐसा खाना कभी ना खाएं जो देरी से पचती हो
10. बाजार की चीजें मिठाइयां, घी, पेस्ट्री, अधिक तेल से बने भोजन का सेवन ना करें
11. पेट में गैस बनाने वाले आहार जैसे – कटहल अनानास आदि का सेवन ना करें
तो दोस्तों यह थी कि टाइफाइड में दूध पीना चाहिए कि नहीं और टाइफाइड में क्या खाना चाहिए और क्या खाना नहीं चाहिए आदि कई जानकारियों के बारे में, हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें