V wash uses in Hindi – V wash वजाइना वाश करने वाली एक प्रोडक्ट है जिसका प्रयोग महिलाएं अपनी वेजाइना यानी योनि में इंफेक्शन से हुई कई समस्याओं को दूर करने के लिए करती हैं
वेजाइना कि समस्या जैसे कि योनि में खुजली होना, योनि से खून बहना, संभोग करते समय अधिक दर्द होना, सफेद या पीला डिस्चार्ज, जलन होना, बदबू आना, सूखापन आदि कई समस्याओं को दूर करने के लिए v wash का प्रयोग किया जाता है
Table of Contents
वी वॉश कैसे काम करता है | V wash uses in Hindi
वेजाइना काफी सेंसेटिव अंग होता है जिसको अच्छी तरह से स्वच्छ और सुरक्षित रखना कभी आवश्यक होता है जिसके लिए इस v wash का प्रयोग किया जाता है
एक स्वस्थ महिला के स्वस्थ योनि का ph लेवल 3.5 से 4.5 के बीच होता है और कई महिलाएं योनि को साफ करने के लिए ऐसी प्रोडक्ट के बजाय साबुन या पानी आदि का इस्तेमाल करती है
जिसके कारण योनि के अंदर मौजूद नेचुरल सुरक्षात्मक लेयर होता है जो एक एसिडिक होता है और पानी का ph मान 7 तथा साबुन का ph मान 8 से 11 के बीच होता हैं जो एक क्षारीय होता हैं
जिसके कारण साबुन से वजाइना साफ करने पर सुरक्षात्मक लेयर टूट जाता हैं जिसके कारण कई सारे हानिकारक बैक्टीरिया आसानी से योनि के अंदर पनपने लगते हैं और इस तरह योनि को कई नुकसान व समस्या होती हैं
और ऐसे में अगर आप V wash product का इस्तेमाल करते हैं तो इस प्रोडक्ट का Ph लेवल 3.5 होता है जो योनि के ph लेवल के बराबर होता है जिसके कारण इसका प्रयोग से योनि को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है
और इसके अलावा इसमें ऐसे ही कई Ingredients होते हैं जो वेजाइना में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता हैं और योनि को संक्रमित होने से बचाता हैं जिससे योनि पूरी तरह से स्वस्थ व सुरक्षित रहती है
Ingredients
Purified Water, Hippophae Rhamnoides(Sea Buckthorn) Fruit Oil, Triethanolamine Lauryl Sulfate, Ammonium Lauryl Sulfate, PEG-7 Glyceryl Cocoate, Phenoxyethanol, Benzoic Acid, Dehydroacetic Acid, Sorbitol, Hydroxypropyl Cellulose, Cocamidopropyl Betaine, Polyquaternium-7, Fragrance, Sodium Hydroxide, Tea Tree Oil(Melaleuca Alternifolia), Lactic Acid
वी वॉश का प्रयोग कैसे करें | v wash how to use in hindi
V wash का यूज करना काफी आसान है इसके लिए सबसे पहले इसके बोतल से 2 से 3 बड़े बुँदे निकालें और योनि के बाहरी हिस्सों में चारों तरफ अच्छे से लगा दें और हल्के हाथों से मसाज करें फिर पानी से धो दें ( जैसे कि आप किसी Face Wash का प्रयोग करते हैं )
अगर आपको योनि में इंफेक्शन के कारण अधिक समस्या हो और V wash के प्रयोग से भी ठीक ना हो रहा हो तो आप अपने डॉक्टर से एक बार जरूर मिलें
V wash कई तरह के साइज में आता है जिसका Amazon में price 100 ml का 175 रुपया और 200 ml का price 269 रुपया है
Note – यह price कई site में अलग-अलग भी हो सकता हैं
V wash से संबंधित कुछ Question And Answer
1. कितनी Age से V wash प्रयोग करना चाहिए?
V wash का प्रयोग बच्चियाँ (0 से 15) years और गर्भवती महिलाओं को प्रयोग नहीं करना चाहिए या फिर गर्भवती महिलाएं अपने डॉक्टर की सलाह पर ही इसका प्रयोग करें
2. क्या V wash Daily प्रयोग कर सकते हैं?
नहीं V wash Daily प्रयोग नहीं करना चाहिए, जब योनि में किसी भी प्रकार की इन्फेक्शन यदि हो तभी इसका इस्तेमाल करें
3. क्या पीरियड्स में V wash प्रयोग कर सकते हैं?
अगर आपको लगे की किसी भी प्रकार की इंफेक्शन है तभी आप इसे पीरियड्स में इस्तेमाल करें वरना ना करें
4. V wash एक दिन में कितनी बार प्रयोग करना चाहिए
V wash 1 दिन में केवल एक बार ही प्रयोग करना काफी है इसे नाहते वक़्त एक बार प्रयोग कर सकते हैं