t bact ointment uses in Hindi – t bact ointment यह GLAXO SMITHKLINE PHARMACEUTICALS LTD के द्वारा निर्मित एक दवा हैं जो 5g, 15g आदि कई grams में आता हैं जिसके 5g वाले t bact ointment का price ₹ 110 से 120 के करीब में होता हैं जिसमे composition होता हैं MUPIROCIN-2%W/W तो आइए जानते हैं इस t bact ointment के Uses, Doges, side effects आदि के बारे में पूरी जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
What is t bact ointment in Hindi | टी बैक्ट मरहम क्या हैं?
t bact ointment एक एंटीबायोटिक दवा है ज़िसका इस्तेमाल बैक्टीरिया के कारण होने वाले त्वचा संक्रमण जैसे – इम्पेटिगो, फोड़े, चोटे आदि के इलाज के लिए किया जाता हैं जिसे केवल शरीर के बाहरी के अंगों के लिए डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार सिर्फ प्रभावित हिस्से पर लगाया जाता हैं
composition
MUPIROCIN-2%W/W
t bact ointment कैसे काम करता हैं
t bact ointment के एंटीबायोटिक दवा हैं जो बैक्टीरिया के जीवित रहने के लिए जरूरी प्रोटीन के संश्लेषण को रोककर त्वचा में इन्फेक्शन को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने का काम करता हैं और इस तरह t bact ointment त्वचा के संक्रमण को फैलने से रोकता हैं
t bact ointment uses in Hindi | टी बैक्ट मरहम के उपयोग
1. इम्पेटिगो
इम्पेटिगो यह बैक्टीरियल संक्रमण के कारण त्वचा की बाहरी परतो पर होने वाला एक रोग है जो अधिकांश 2 से 5 साल के बच्चों के हाथ, पैरों और चेहरे पर देखा जाता है जिसे ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा t bact ointment दिया जाता हैं
2. फोडा
एक थोड़ा जिसे फुरुनकल भी कहा जाता हैं एक गहरी फॉलिकुलिटिस है , जो बालों के रोम का संक्रमण है । यह आमतौर पर जीवाणु स्टैफिलोकोकस ऑरियस द्वारा संक्रमण के कारण होता है जिसके इलाज के लिए t bact ointment का इस्तेमाल किया जाता हैं
3.फोलिक्युलाईटिस
फोलिक्युलाईटिस यह एक तरह का त्वचा संबंधी रोग है जो आमतौर पर बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन के कारण उत्पन्न होता है जिसकी शुरुआत में बालों की रूम के आस-पास छोटे-छोटे लाल रंग के दाने या सफेद पस वाले मुहासे पैदा होने के लक्षण नजर आने आते हैं जो मुख्य रूप से दाढ़ी, आर्म्स, पीठ, हिप्स और पैर में देखे जा सकते हैं जो लंबे समय तक बने रहने से दाने आकार में बड़े होकर गांठ जैसी भी बन सकती है जो काफी दर्द दे सकती है जिसके इलाज के लिए t bact ointment का इस्तेमाल किया जाता हैं
4. MRSA infection
MRSA यानी मेथिसिलिन रेजिस्टेंट स्टैफिलोकोकस ऑरियस एक संक्रमण हैं जो स्टैफिलोकोकस नामक बैक्टीरिया के कारण पैदा होता हैं यह संक्रमण हमारे शरीर के कई भागो में हो सकता हैं ये बैक्टीरिया स्वाभाविक रूप से नाक और त्वचा पर रहते हैं जिनसे आमतौर पर कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन ज़ब यह बढ़ने लगते हैं तो MRSA संक्रमण का रूप ले लेते हैं और इससे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और इसके इस्तेमाल चीजों को छूने से यह एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है
5. अन्य समस्या
इसके अलावा इस ointment का उपयोग घाव – Wounds, नील पड़ना – Contusions, चोटें – Bruises and Injuries आदि समस्या में किया जाता हैं
t bact ointment का इस्तेमाल कैसे करें
t bact ointment का इस्तेमाल केवल बाहरी अंगों के लिए है जिसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गए खुराक एवं अवधि के अनुसार करना चाहिए
इसका इस्तेमाल प्रभावित हिस्से को साफ एवं सुखाकर केवल प्रभावित हिस्से पर ही लगाया जाना चाहिए और लगाने के बाद हल्के से मालिश कर सकते हैं
t bact ointment का इस्तेमाल करने में कुछ सुझाव
1. इसका इस्तेमाल करने से पहले और इस्तेमाल करने के बाद हाथ अच्छे से जरूर धोयें
2. इसका इस्तेमाल पतली परत में प्रभावित हिस्से पर ही करें
3. इसे अधिक मात्रा में इस्तेमाल ना करें
4. ध्यान रहे यह ointment लगाने वक़्त आंख, मुँह या नाक में ना लगे अगर लग जाए तो तुरंत पानी से धो दें
5. इस ointment को प्रभावित जगह पर लगाने के कारण थोड़ी जलन पैदा हो सकती हैं और जलन ठीक ना हो जलन लंबे समय तक बने रहे हो तो डॉक्टर से जरूर मिलें
6. जब तक डॉक्टर ना बोले तब तक इस ointment का प्रयोग 10 दिनों से अधिक समय तक ना करें
7. अगर आप दवा का नियमित इस्तेमाल कर रहे हैं और त्वचा पर सुधार की स्थिति 3 से 5 दिनों के अंदर ना दिखे तो अपने चिकित्सक को जरूर बताये
8. अगर आप किसी कारणवश निर्धारित समय पर दवाई लगाना भूल जाते हैं तो जैसे याद आ जाए तुरंत लगाएं और अगर कभी लगाना भूल जाए और अगला Dose का लगाने का समय हो गया है तो पिछला Dose छोड़कर अगला Dose ही लगाए
Side effects of t bact ointment in Hindi | टी बैक्ट मरहम का नुकसान
इस ointment से होने वाली अधिकांश नुकसान अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन अगर नुकसान लंबे समय तक बनी रहे और ठीक ना हो तो तुरंत में चिकित्सक से सलाह लें
1. कम सामान्य नुकसान
झुन झुनी, लाली, दाने, खुजली, चकत्ते, सांस लेने में कठिनाई, रूखी त्वचा
2. सामान्य नुकसान
प्रभावित हिस्से पर मलहम लगाने से जलन होना, खुजली होना
3. दुर्लभ नुकसान
त्वचा का छिलना, लंबे समय तक मलहम का प्रयोग करने से फंगल बढ़ना
अगर आपको किसी ऐसा दुष्प्रभाव का पता चलता है जो ऊपर लिखी सूची में नहीं है और दुष्प्रभाव लंबे समय तक बना रहता है तो तुरंत डॉक्टर को बताए
सावधानी एवं चेतावनी
1. अगर आपको इस दवा के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार की एलर्जी जैसे – अधिक खुजली दाने उल्टी, होंठ, हाथ या पैर में सूजन का अनुभव तो अपने चिकित्सक को जरूर बताएं
2. इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को सेवन कर रहे वर्तमान दवाइयां , बीमारियां और वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति जैसे आगामी सर्जरी, गर्भावस्था आदि के बारे में जरूर बताएं
3. गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसका इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की परामर्श अवश्य लें
4. बच्चों में बिना डॉक्टर के परामर्श के इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए
5. t bact ointment का इस्तेमाल जननांग क्षेत्र में ना करें क्योंकि इसका इस्तेमाल केवल बाहरी अंगों के लिए हैं
6. इस दवा को बच्चे हुए पालतू जानवरों से दूर रखें
7. इसे स्टोर करने के लिए धूप से दूर ठंडी और सुखी जगह पर ही रखें
Read More
डिस्क्लेमर – यहाँ पर दी गई t bact ointment uses in Hindi की पूरी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए हैं इसका किसी भी तरह से बिना डॉक्टर का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए इसका किसी भी तरह उपयोग करने से पहले डॉक्टर परामर्श लें