About swasari vati in hindi – श्वासारि वटी को कुछ महीने पहले ही बाबा रामदेव के company यानि पतंजलि के द्वारा लॉन्च किया जा चुका है जिसके साथ दो और औषधियां मौजूद होती है पहली coronil tablet और दूसरी अणु तेल यह तीनों औषधियां एक coronil kit के अंदर होती हैं जिसकी total price ₹545 रखी गई है इन तीनों औषधियों में से आज हम swasari vati के बारे में जानेंगे
Table of Contents
swasari vati क्या हैं | swasari vati in hindi
श्वासारि वटी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो आप के फेफड़े की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे सर्दी, खांसी, जुकाम, कफ, गले की खराश, छाती में दर्द और सांस लेने में परेशानियों को दूर करता है
swasari vati के उपयोग और फायदे | benefits of swasari vati in hindi
ऐसे व्यक्ति जिन्हें अगर सर्दी खांसी जुकाम जैसे कोई लक्षण अधिक के दिखाई दे तो वह इसका दो गोली सुबह और शाम ले सकते हैं लेकिन अगर आपको ऐसी कोई लक्षण बहुत कम या ना के बराबर दिखाई दे रही है तो आप इसका एक – एक गोली सुबह शाम ले सकते हैं
इसे कभी भी अधिक मात्रा में सेवन ना करें लेकिन आपको अत्यधिक परेशानी है और दो-दो गोली दो times लेने से अच्छी नहीं हो रही है तब जाकर आप इसकी मात्रा बढ़ाकर दो-दो गोली करके तीन टाइम ले सकते हैं
1. एक शाकाहारी दवा है और इसकी एक डब्बे की कीमत ₹120 है जिसमें 80 टेबलेट होती है
2. इसका प्रयोग दूध या फिर गुनगुना पानी के साथ कर सकते हैं
3. अगर आप 10 वर्ष छोटे बच्चों को यह दवा देना चाह रहे हैं या कोई गर्भवती महिला दवा को लेना चाह रही है तो सबसे पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें तब जाकर आप इस दवा को ले
4. अगर कोई व्यक्ति स्वस्थ है और अपने फेफड़े की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहता है तो इसका सेवन एक – एक गोली सुबह शाम दूध या फिर गर्म पानी के साथ कर सकता है
5. यह फेफड़े में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करता है हैं और इससे होने वाले कई बीमारियों से सुरक्षा भी करता है
6. जब भी आप इस दवाई का प्रयोग करना शुरू करें तो साथ में रनिंग और अन्य कोई एक्सरसाइज जरूर करें जिससे आपका दवाई पूरी तरह हजम हो जाएगा और आपको इसका पूरा फायदा मिलेगा
swasari vati लेने के नुकसान और कुछ सावधानियां
1. इस औषधि का सेवन करने से अभी तक कोई नुकसान तो देखा नहीं गया है लेकिन अगर आपको इसे लेने से किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो इसे लेना छोड़ सकते हैं
2. जब आप swasari vati का सेवन करे तो धूम्रपान शराब आदि का सेवन इसके ना करें
3. और दवाई के साथ आपको 8 घंटे की नींद भी जरूर लेनी है
4. पूरे दिन भर में 8 से 10 गिलास पानी रोजाना जरूर पिए