Information about lily flower in Hindi | लिली फूल की पूरी जानकारी

About lily flower in Hindi:- दोस्तों लिली फूल अपने नाम की तरह ही काफी खूबसूरत और सुगंधित होती है जो हवा को शुद्ध करने में काफी मदद करती है और और घर की शोभा भी बढ़ाती है तो आज हम इसी लिली के पौधे और फूल के फायदे, नुकसान तथा कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं

 लिली फूल की जानकारी | information about lily flower in Hindi

 लिली खूबसूरत के साथ एक मनमोहक फूल है जो गुच्छो में 6 पंखुड़ियों वाली होती है जिसके पंखुड़ियों के अंदर काफी मीठा रस भरा होता है यह फूल सर्दियों के मौसम में फूलना शुरू होती है इस सफ़ेद फूल की खासियत यह है कि इसे पवित्रता और भक्ति का प्रतीक माना जाता है इस फूल के प्रजाति के अनुसार अलग-अलग रंगों जैसे – लाल, सफेद, पीला, नारंगी, गुलाबी आदि रंगों में होते हैं और इसके अलग-अलग फूलों के रंगों के अनुसार भिन्न अर्थ होते हैं इसके अलावा इस फूल को अधिकतर जापान की शादियों में सजावट के लिए भी प्रयोग किया जाता है

लिली फूल का वैज्ञानिक नाम – Lilium

परिवार – Liliaceae

 Information about Lily plant in Hindi

लिली एक बारहमासी पौधा है जिसकी लंबाई करीब 2 से 6 फीट तक होती है और इसकी पत्तियां गाढ़े हरे रंग की संकरी और लंबी होती है पूरी दुनिया में पाई जाती है जिसकी लगभग 100 से भी अधिक प्रजातियां होती है और इसकी एक ऐसी भी प्रजाति होती हैं जिसे टाइगर लिली के नाम से जाना जाता है जो धन और सम्मान का प्रतीक है 

 लिली फूल के उपयोग और फायदे | uses and benefits of lily flower in Hindi

1. लिली के फूल को घरों व शादियों के सजावट के लिए उपयोग किया जाता है

2. लिली के फूल से तेल निकलता है जो हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है

3. लिली की पौधे हवा को शुद्ध करने की शक्ति रखती हैं

4. लिली के पौधे का उपयोग एनीमिया रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है

5. लिली के पौधे को घर में लगाने से यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे कई खतरनाक गैस को दूर रखने में मदद करता है

6. जापान में सफेद लिली फूल को गुड लुकिंग का प्रतीक माना जाता है

7. लिली पौधे का औसत आयु लगभग 2 साल तक होता है

8. यह पौधा बिल्लियों के लिए जहर का काम करती है इसलिए अगर आपके घर में बिल्ली है तो इस पौधे से अपने बिल्ली को इस पौधे से दूर रखें वरना उस बिल्ली की किडनी तक फेल हो सकती है

Lily flower meaning in Hindi

Lily flower को कुमुदनी, कुमुद या कमलिनी नाम से भी जाना जाता है यह फूल कई रंगों में पाए जाते हैं और इन सभी रंगों के फूलों के अनुसार इनके अलग-अलग प्रतिक भी होते हैं

चीन में शादियों के मंडप को सजाने के लिए इस फूल को काफी अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है जो करीब 100 साल से भी अधिक समय से उपयोग होता आ रहा है

लिली का पौधा घर पर कैसे लगाएं

लिली का पौधा घर पर गमले में या जमीन पर आसानी से उगाया जा सकता है जिसके लिए इसके बीज व बल्ब का आवश्यक होता है

लेकिन बता दें कि अगर आप बीज द्वारा इसके पौधे उगते हैं तो इस पौधे में फूल लगने में काफी समय लग सकता है लेकिन अगर वहीं इसके बल्ब से इसका पौधा उगाते हैं तो करीब 3 महीने के अंदर ही फूल देखने को मिलेंगे

जिसके लिए आप इस फूल को जल्दी उगाने या पाने के लिए इसके बल्ब का उपयोग कर सकते हैं तो आइए जानते हैं

लिली का पौधा बल्ब से कैसे उगाएं

1. इसे लगाने के लिए सबसे पहले किसी नर्सरी से इसका बल्ब खरीद कर लाना होगा या तो फिर इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं इसे लगाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और नवंबर के महीने में होता है

2. इसके बल्ब लाने के बाद जितना बल्ब है उसके अनुसार उतना गमला रख सकते हैं

2. अब इसकी मिट्टी के लिए एक हिस्सा बगीचे का साधारण मिट्टी, एक हिस्सा कंपोस्ट/ सुखी हुई गोबर की खाद्य और एक हिस्सा कोकोपीट लेकर इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें

3. अब इन मिट्टी को अपने गमलों में भरें और इसके बल्ब को 1 से 2 इंच की गहराई में लगा दें ध्यान रहे हो बल्ब ऊपरी हिस्सा आने तना वाली भाग बाहर दिखना चाहिए

4. इसके बाद हल्के मात्रा में पानी की छिड़काव कर दें

5. मिट्टी सूखने पर एक दिन छोड़कर एक दिन पानी का छिड़काव करते रहे हैं 1 महीने बाद 1 फुट से भी अधिक लंबे पौधे हो जाएंगे

6. इन पौधों में करीब 80 से 90 दिन के अंदर ही फूल आना शुरू हो जाएंगे जिसमे इसके फूल 20 से 30 दिनों तक खिले रहते हैं

7. जब यह अधिक बड़े हो जाए तो इसे बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं

लिली के पौधे की देखभाल

1. लिली का पौधा अधिक छेड़छाड़ ना करें

2. लिली के पौधे का मिट्टी सूखने पर समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहें

3. ध्यान रहे जब आप बल्ब लगाए तो उन दिनों में अत्यधिक पानी ना भर दे वरना आपके बल्ब गल भी सकते हैं

Read More

मोगरा फूल की जानकारी 

 डेजी फुल की जानकारी 

 तो दोस्तो यह थी हमारे द्वारा दी गई lily flower in Hindi की पूरी जानकारी अगर आप लोगों को पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment