poppy flower जिसे पोस्त या पोस्ता भी कहते हैं इसके पौधे से अफीम निकाले जाते हैं जो काफी नशीली होती है इसकी खेती भारत और चीन जैसे कई देशों में की जाती है और इस poppy flower की खेती या व्यापार करने से पहले सरकार के आबकारी विभाग से अनुमति लेना अति आवश्यक होता है तथा इसकी खेती भारत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में की जाती है तो आइए जानते हैं Poppy Flower in Hindi पॉपी के फूल और पौधे से के बारे मे
Table of Contents
पोस्त का पौधा Poppy Plant in Hindi
पॉपी फ्लावर एक प्रकार का पौधा है जिससे अधिकतर अफीम के लिए खेती की जाती है इसके पौधे की लंबाई करीब 60 सेंटीमीटर होती है जिसमें इसके फूल लाल, सफेद अथवा हल्के बैंगनी रंग के खिलते हैं इस poppy की खेती केवल अफीम के लिए की जाती है लेकिन इसकी अन्य जातियों की खेती फूलों के लिए की जाती है जिसे शर्ली पॉपीज कहा जाता है
पोस्ता के फूल की जानकारी Poppy Flower in Hindi
Poppy का फूल दिखने में चिकना और अंडाकार होता है जिसे डोडा भी कहते हैं इस कच्चे डोड़े में तेज तो तू से निशान लगाने पर एक प्रकार का दूध निकलता है जिससे सुखाकर गाढ़ा होने के बाद निकाला जाता है जो अफीम कहलाता है
पॉपी के बीज Poppy Seeds in Hindi
Poppy के बीज दिखने में छोटे-छोटे काले, व सफेद रंग के होते हैं जिसमें 40 से 60 प्रतिशत तक तेल की मात्रा पाई जाती है और इस तेल का उपयोग कई खाद्य सामग्री में किया जाता है
इसके छोटे-छोटे काले और सफेद बीजों को खसखस भी कहा जाता है जिनमें नशीले पदार्थ नहीं पाए जाते हैं और इसका उपयोग कई मिठाइयों व मसाले बनाने में किया जाता है इसके अलावा इसमें कई पोस्टिंग गुण भी होते हैं जिसके कारण गढ़वाल जिले में इसके पत्तों का सब्जी भी बनाया जाता है
Note:- दोस्तों यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है अगर Poppy flower in Hindi की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Read More