multani mitti information in Hindi इस लेख में हम लोग एक ऐसे मिट्टी के बारे में जानने वाले हैं जो हमारे चेहरे और बालों को स्वस्थ व चमकदार बनाता है जिसे मुल्तानी मिट्टी कहते हैं जो अन्य मिट्टियों से काफी अलग होता है तो आज हम इसके यानी multani mitti benefits for hair in Hindi के बारे में पूरी जानकारी जानेंगें
Table of Contents
मुल्तानी मिट्टी क्या है | what is Multani Mitti in Hindi
दोस्तों मुल्तानी मिट्टी यह कोई साधारण मिट्टी नहीं है बल्कि यह एक औषधि है मिट्टी है जिसका उपयोग कई पुराने समय से होता आ रहा है इसमें प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाने के गुण मौजूद होते हैं और जिससे किसी भी तरह के साइड इफेक्ट का भी डर नहीं रहता है यह मिट्टी भारत में राजस्थान में बाड़मेर तथा बीकानेर जिले में पाई जाती हैं बाड़मेर जिले के 11 खदानों से इसे निकाला जाता है और इस मुल्तानी मिट्टी का पाउडर कहीं भी किसी भी किराने की दुकानों में आसानी से मिल सकती है जो पीले, भूरे, सफेद और हरे जैसे कई तरह के रंगों में मिलता है तो आइए आप जानते मुल्तानी मिट्टी के न्यूट्रिशन और फायदे के बारे में
Multani mitti nutrition
मुल्तानी मिट्टी में प्राकृतिक रूप से खनिज मौजूद होते हैं जिसमें मैग्निशियम, कैलशियम, सिलिका, लोहा, कार्टज, कैल्साइट, डोलोमाइड आदि शामिल होते हैं साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं तो आइए अब जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे के बारे में
मुल्तानी मिट्टी के फायदे हमारे बालों के लिए | multani mitti benefits for hair in hindi
1. बालों की रूसी दूर करने के लिए – बालों में रूसी की समस्या आजकल आम बात हो गई है जिसका एक कारण है वातावरण में प्रदूषण बढना हैं जिसके वजह से बालों में रूसी की समस्या उत्पन्न हो जाती है इस रूसी से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए मुल्तानी मिट्टी का पाउडर चार चम्मच, दो चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद और एक कप दही के साथ इसका मिश्रण बना लें इस मिश्रण में पानी की हल्की मात्रा मिलाकर अपने सिर पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे फिर अच्छे शैंपू से धो लें इस प्रयोग को सप्ताह में दो बार कर सकते हैं यह बालों में रूसी को सोखता हैं तथा गंदगी को निकालता है और शरीर के रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देता है
2. ऑयली बालों के लिए – अगर किसी को ऑइली बालों की समस्या है तो वह रीठा और मुल्तानी मिट्टी के पैक का उपयोग कर सकते हैं रिठा में सैपोनिन पाया जाता है जवानों को स्वस्थ और सुंदर बनाता है और इसके साथ इस मुल्तानी मिट्टी को प्रयोग करना काफी लाभ होता है
3. दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए – अगर आपके बालों में दो मुंहे बालों की समस्या है तो आप इस घरेलू उपाय से उपचार कर सकते हैं इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को अपने बालों में लगाएं फिर 15 से 20 मिनट के बाद शैंपू से धो लें इससे आपको दो मुंहे बालों की समस्या कम करने में काफी मदद मिलेगी
4. सामान्य बालों की देखरेख के लिए – अगर आपके बाल स्वस्थ और सुंदर हैं और ऐसा ही अपने बालों के स्वस्थ और सुंदरता बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप एलोवेरा जेल एक चम्मच बदाम का तेल एक चम्मच और मुल्तानी मिट्टी दो चम्मच लेकर इन तीनों को मिला ले और बालों पर लगाएं 15 से 20 मिनट बाद शैंपू से धो लें इस हेयर पैक को हफ्ते में केवल एक बार उपयोग कर सकते हैं इससे आपके बालों की सुंदरता बने रहने में काफी मदद करेगी
5. झड़ते बालों की समस्या के लिए – दोस्तों अगर अब झड़ते बालों से परेशान हैं और साइड इफेक्ट्स के कारण आप केमिकल वाली चीजें को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप इस घरेलू उपाय को अपना सकते हैं इसके लिए मुल्तानी के मिट्टी, एलोवेरा जेल और नींबू के रस को अच्छी तरह से बराबर मात्रा में मिश्रण करके इसमें हल्की मात्रा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाएं इसे 15 से 20 मिनट तक रहने दे उसके बाद शैंपू से धो लें इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं इससे आपकी समस्या कम करने में काफी मदद मिलेगी
मुल्तानी मिट्टी के नुकसान | side effects of multani mitti for hair in Hindi
1. वैसे तो मुल्तानी मिट्टी के कुछ नुकसान नहीं है लेकिन अगर इसे ठंड के मौसम में उपयोग किया जाए तो इससे आपको सर्दी जुकाम होने की संभावना हो सकती है क्योंकि यह ठंडी तासीर की होती है
2. अगर आपको इस लेख में बताए गए किसी भी सामग्री से किसी भी प्रकार की एलर्जी उत्पन्न हो तो प्रयोग करने से बचे
3. मुल्तानी मिट्टी तेल को सोखता है इसलिए इसे लंबे टाइम तक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि यह स्कैल्प के प्राकृतिक तेल को छीन सकता है
Read More