Daffodil Flower जिसे हिंदी में नरगिस का फूल कहा जाता है यह उत्तरी अमेरिका के कई क्षेत्रों में पाया जाता है जो दिखने में काफी सुंदर और आकर्षक होता है Daffodil Flower in Hindi तो आज इस लेख में हम इसी फूल के बारे में संपूर्ण जानकारी जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
नरगिस के पौधे की जानकारी
नरगिस एक बारहमासी पौधा होता है जो अक्सर समूह के साथ बढ़ता है इसे अगर कहीं एक जगह एक पौधा लगा दिया जाए तो यह अपने आप चारों तरफ फैल जाता है और अपना एक समूह बना लेता है
इसका तना सीधा, चिकना व पत्ती रहित होता है यह पौधा दिखने में लहसुन के पौधे जैसा होता है जिनके पत्ते लहसुन के पत्ते जैसे ही हरे, पतले और काफी लंबे होते हैं
और इन पत्तों के बीच से इसका तना निकलता है जिसके सिर पर फूल खिलते हैं और इस पौधे की लंबाई 6 से 8 इंच तक ऊंचा होता है इन पौधों को शरद ऋतु में लगाया जाता है जो काफी लंबे समय बाद सर्दियों में खिलते हैं
नरगिस के फूल की जानकारी | information about Daffodil Flower in Hindi
नरगिस यानी Daffodil का फूल बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक होता है और इस फूल की खास बात यह है कि इनके सफेद पंखुड़ियों के बीच एक प्याले के आकार में फूल खिलता है
जो काफी सुंदर और सुगंधित होता है Daffodil के फूल कई रंगों में पाए जाते हैं लेकिन सामान्यतः इसे सफेद और पीले रंगों में ही देखा जाता है
यह फूल गुच्छो में एक साथ खिलती हैं जिसके एक पौधे में करीब 5 से 8 फूल लगते हैं और इन फूलों का आकार लगभग आधा से 5 इंच तक होता है
डैफोडिल की प्रजातियां और किस्में
1. बड़े-मुकुट वाले
इन प्रजातियों के पौधे की लंबाई की बात करें तो इनकी लंबाई 45 से 50 सेंटीमीटर की होती है जिसमें इसके फूल का आकार काफी बड़ा होता है
2. छोटे-मुकुट वाले
इन प्रजातियों में छोटे मुकुट वाले फूल ही उगते हैं जो एकल खिलते हैं और इन पौधों की लंबाई करीब 30 से 35 सेंटीमीटर तक होती है
3. जंगली
इन प्रजातियों के फूल नेचुरल तरीके से उगती है जिनमें लगने वाले फूलों का आकार काफी छोटा होता है
4. कट-एंड-क्राउन
इसमें पाए जाने वाले फूलों का आकार काफी बड़ा होता है जिसका व्यास 15 से 18 सेंटीमीटर तक होता है और इन फूलों की रंगों की बात करें तो या सामान्य पीले और सफेद रंग में खेलते हैं जिनके पौधों की ऊंचाई करीब 40 से 45 सेंटीमीटर तक होती है
5. जोन्किलिया
इसके पौधे की लंबाई करीब 15 से 30 सेंटीमीटर तक होता है जिसमें एक साथ कई फूल खिलते हैं
Daffodil के पौधे लगाने का तरीका
1. इसके पौधे को घर पर जमीन या फिर गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है
2. नरगिस के पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले एक बड़े आकार का गमला और बल्ब्स यानी बीज को लेना होगा
3. इसे लगाने का maximum temperature 22 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस होना अच्छा रहता है
4. और minimum temperature 6 डिग्री सेल्सियस से 7 डिग्री सेल्सियस के ऊपर होना चाहिए
5. इसका मिट्टी तैयार करने के लिए बगीचे का सामान्य मिट्टी और पुरानी गोबर का खाद तथा वर्मीकंपोस्ट का उपयोग कर सकते हैं
6. मिट्टी तैयार करने के बाद इसे गमले में भर दे और नरगिस के बीज को कुछ-कुछ इंच की दूरी में दो से तीन बीज 3 से 4 इंच की गहराई में लगा दें
7. इसके बीज को लगाने के बाद ऊपर से पानी डाल दे, पानी डालने के बाद यह ध्यान रहे कि गमला के सतह के अंदर नीचे छोटे-छोटे छिद्र होने चाहिए या तो फिर से अपने से खुद छिद्र कर दे, ताकि गमले पर पानी ज्यादा जमें ना
8. इसे कड़क धूप में ना रखें, केवल 2 से 3 घंटे सुबह-सुबह का धूप ही लगाएं
9. अब इन बीजों में पौधे निकलने के लिए करीब 30 से 40 दिन का समय लग सकता है
नरगिस के बीज का देखभाल कैसे करें
1. गमले को बड़े आकार में ही ले, क्योंकि यह पौधा धीरे-धीरे अधिक मात्रा फैलता व बढ़ता है
2. इसे धूप अधिक ना लगने दें
3. इसे लगाने से पहले बीज को अच्छे से साफ कर लें और एक अच्छे और उपजाऊ मिट्टी का ही उपयोग करें
4. इसके बीजों को 4 से 5 इंच अंदर गहराई में ही लगाये
5. जब गमला सूख जाए तो इसे बीच-बीच में समय-समय पर पानी देते रहें
Tulip flower के बारे में पूरी जानकारी
दोस्तों हमें उम्मीद है हमारी द्वारा लिखी गई Daffodil Flower in hindi का यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Ans 1. नरगिस का अर्थ होता है प्याज के आकार का एक पौधा और उसका पीला रंग का फूल 2. हल्का पीला रंग, नेत्र, फूल 3. आंख के आकार का फूलQ. नरगिस का अर्थ क्या होता है?