Tulip flower in Hindi – Tulip flower इसे हिंदी में कंद-पुष्प कहते हैं यह एक बसंत ऋतु में खिलने वाला फूल होता है जो हमारे भारत में उत्तर पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र और विशेषता कश्मीर से लेकर कुमाऊं तक 1500 से 2500 मीटर की ऊंचाई मैं पाया जाता है तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे
Table of Contents
ट्यूलिप की पौधे की जानकारी
ट्यूलिप के पौधे की लंबाई करीब 3 से 7 इंच तक होती है जिसमें केवल 4 से 6 पत्ते ही होते हैं और यह पत्ते गाढे हरे रंग के होते हैं तथा इसके पौधे को उगाने के लिए भूरे रंग के बल्ब का उपयोग किया जाता है जिसका जीवन काल लगभग 2 वर्षों तक होती है इस पौधे को उगाने के लिए सही समय वर्षा के बाद और सर्दी से पहले यानी दीपावली के आसपास के समय होती है जिसे उगाने के लिए रेतीलो मिट्टी वाली जमीन अच्छी मानी जाती है ट्यूलिप की उत्पत्ति तुर्की आप फारसी भाषा से हुई है जिसका मतलब होता है पगड़ी और इसका फूल भी पगड़ी जैसा होता है तो आइए अब जानते इसके फूलों के बारे में
ट्यूलिप फूल की जानकारी | information about Tulip flower in Hindi
पगड़ी या कप जैसा दिखने वाला ट्यूलिप के फूल 6 पंखुड़ियों वाले अलग-अलग प्रजातियों के अनुसार अलग-अलग रंगों जैसे – लाल, गुलाबी बैंगनी, पीला, सफेद आदि मैं होते हैं और इनकी यह सभी रंगों के फूलों के अनुसार इनके अलग-अलग अर्थ होते हैं
इसके कुछ प्रजातियों के पौधे में केवल एक फूल ही लगते हैं और कुछ ऐसे भी प्रजातियां होती है जिनमें कई सारे फूल लगते हैं और यह फूल अधिक दिनों तक खिले हुए नहीं रहते हैं लगभग 3 से 7 दिन तक ही खिलते हैं उसके बाद फिर मुरझा जाते हैं और इस फूल की खास बात यह है कि यह प्रकाश की दिशा में झुकती और मूड़ती हैं तथा ट्यूलिप का यह फूल तुर्की और अफगानिस्तान का राष्ट्रीय फूल भी है इससे खेती ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में की जाती है
ट्यूलिप फूल के प्रकार | types of Tulip flower in Hindi
1. Tulip Greigii Regel – यह फूल कटोरे के आकार में गहरे लाल रंग के होते हैं
2. Tulipa Stellata Hook – यह फूल हमारे भारत के हिमालय के कुछ क्षेत्रों और विशेषता कश्मीर से कुमाऊं के 1500 से 2000 मीटर ऊंचे स्थानों में पाए जाते हैं
3. Tulipa Kaufmanniana Regel – इसके फूल का रंग लाल तथा पीला होता है जो सबसे जल्दी फूलना शुरू होता है
4. Tulipa Clusiana Vent – यह फूल सभी टयूलिप के फूलों से सबसे सुंदर और मनमोहित करने वाला फूल होता है जिसका रंग सफेद और पंखुड़ियों के बाहरी तरफ गुलाबी बैंगनी रंग की धारियां होती है
ट्यूलिप के फूलों का उपयोग | Uses of Tulip flower in Hindi
1. ट्यूलिप के फूलों का उपयोग गुलदस्ते में लगाकर भेंट स्वरूप दिया जाता है
2. शादी तथा त्योहारों में इसका उपयोग समारोह की सजावट के लिए किया जाता है
3. इस फूल का उपयोग गुलदस्ते के साथ किसी मरीज से मिलने तथा हाल-चाल पूछने के लिए किया जाता है
4. ट्यूलिप के पंखुड़ियों का उपयोग प्याज के स्थान पर किया जा सकता है
5. द्वितीय विश्व युद्ध में इसका सेवन उन व्यक्तियों के द्वारा किया जाता था जो अन्य खाद्य पदार्थ खरीद नहीं पाते थे
6. ट्यूलिप फूल को ठंड बहुत पसंद होता है यह ठंडे स्थानों में काफी जल्दी बढ़ती और खिलती है
तो दोस्तों ये थी Tulip flower in Hindi की कुछ जानकारी अगर आप लोगों को अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Read More