cricket information in Hindi : क्रिकेट का इतिहास

जय हिंद दोस्तों

cricket information in Hindi:- दोस्तों आज  के समय इस दुनिया में क्रिकेट  एक नशा सा बना हुआ है और लगभग हर  व्यक्ति को क्रिकेट खेलना और देखना पसंद है दोस्तों क्या आपको पता है कि क्रिकेट की शुरुआत कब और कहां हुई थी अगर नहीं जानते तो चलिए जानते हैं cricket information in Hindi में विस्तार से

cricket information in Hindi | cricket history in Hindi

information cricket in hindi

दोस्तों क्रिकेट का इतिहास बहुत ही पुराना है क्रिकेट पूरी दुनिया में फुटबॉल के बाद खेला और देखे जाने वाला खेल  है

ऐसा माना जाता है कि क्रिकेट की शुरुआत और  रोमन एंपायर कि खत्म होने के बाद क्रिकेट की शुरुआत हुई थी इंग्लैंड के  King Edward II  ने अपने समय में खेला था लेकिन इन सभी बातों का कोई सबूत नहीं है और ना ही इनका कोई प्रमाण मिला है शुरू में पहले पहले क्रिकेट खेलने के लिए को लकड़ी के बल्ले का प्रयोग किया जाता था और गेंद के लिए धागे तथा कंकड़ का प्रयोग किया जाता था

वैसे तो क्रिकेट कब शुरू हुआ और किस समय शुरू हुआ या तो बता पाना मुश्किल है लेकिन अंदाजा लगाया गया है की 16 वीं शताब्दी मैं  हुई एक घटना में 1597 और 98 के बीच एक जमीन की लड़ाई मैं एक केस दर्ज किया गया था और उस जमीन के मालिक होने का दावा 59 साल के कॉर्नर और  John Derek ने किया था उन्होंने बताया था कि 50 साल पहले वह स्कूल के बाद उस जमीन में  1590 में क्रिकेट खेला करते थे और इसके पहले किसी ने भी दावा क्रिकेट खेलने का दावा नहीं किया था तो इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट की शुरुआत इसी समय से हुआ था और यह माना जाता है कि सबसे पहले 1550 में क्रिकेट खेला गया था

17 वी शताब्दी के शताब्दी के शुरुआत में छोटे बच्चे ही क्रिकेट खेला करते थे उस समय कोई भी बड़ा आदमी क्रिकेट नहीं खेला करते थे और सिर्फ बच्चों के के लिए ही यह खेल हुआ करता था और इसे बच्चे ही टाइम पास के लिए खेला करते थे

क्रिकेट छोटे बच्चों से बड़ों तक पहुंचने का  एक छोटी सी कहानी | cricket information in Hindi

सन 1611 में दो बड़े बच्चे चर्च  स्कूल के मैदान में वहां जाके क्रिकेट खेलने लगे और इस तरह इन दोनों बच्चों के ऊपर मुकदमा चलाया गया क्योंकि इसके पहले ना कोई बड़ा आदमी पहले क्रिकेट खेलता था और ना ही कोई सबूत था इस घटना के बाद ही माना जाने लगा कि यह यह खेल का 1611 में ही छोटे बच्चों से बड़े व्यक्तियों को जानकारी हुआ हुआ

cricket information in hindi

और इसी साल में ही क्रिकेट नाम कि शब्द को डिक्शनरी में जोड़ा गया और धीरे-धीरे यह खेल बड़े व्यक्तियों में अधिक खेला जाने लगा और यह खेल पूरा प्रचलित हो गया गया स्थानीय लोगों ने और क्रिकेट के खेल के नियम को धीरे धीरे बदलाव भी किया गया

 कुछ बदलाव इस प्रकार थे | important points of cricket in Hindi

1800 शताब्दी के शुरुआत में इस खेल के नियम में बदलाव के गए वह नियम इस प्रकार बनाए गए थे कि दो खिलाड़ी बल्ले को लेकर मैदान में आते थे लेकिन उस जमाने में कुछ अलग तरह के बल्ले हुआ करते थे करते थे आज के समय के जैसे बल्ले नहीं हुआ करते थे

important points of cricket in hindi

फिर उसके बाद पिच के ऊपर दोनों तरफ  विकेट लगाया जाता था और से कैसे टेस्ट किया जाता किया जाता टेस्ट किया जाता किया जाता किया जाता था

जो टीम टॉस जीत जाते थे थे वाह पहले बैटिंग करती थी थी लेकिन बॉलिंग आज के जैसे ऊपर से नहीं होती थी बोल  नीचे से डाली जाती थी और उस समय में एक ओवर में ओवर में 4 बोल ही होते थे और होते थे और रन को एक जगह पर निशान लगाकर लिखा जाता था फिर 1790 में एक ओवर में चार बोल हटाकर पांच बोल कर दी गई थी एक बार 1822 में इस नियम को हटाकर एक ओवर में 8 बॉल कर दी गई लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के बाद 1947 में इन सब नियम को बदलकर एक ओवर में 6 बॉल कर दी गई

उस समय सबसे ज्यादा स्कोर सिर्फ 40 रन ही था क्योंकि उस समय में बोल नीचे से फेंके जाते थे इसलिए ज्यादा रन नहीं बनते थे और उस समय में खिलाड़ियों को ज्यादा चोटे भी लगती थी सन 1970 में पहली बार ऊपर से बोलिंग करना शुरू किया इस नियम के बाद बैट्समैन को शॉट खेलने में आसानी हुई और चोट भी लगना कम हो गई और बॉलर को बॉलिंग करने में काफी आसानी भी होने लगी

19वीं शताब्दी में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा खेले जाने लगा और क्रिकेट के नियम में बहुत सारे बदलाव किए गए और कई नियमों के साथ साथ साथ बल्ले और गेंद का भी बदलाव किया गया सन 1774 में ही क्रिकेट में   LBW OUT और तीसरे स्तंभ का नियम बनाया गया और 1870 में पहली बार  बाउंड्री बनाई गई  और इन नियमों में बॉल का साइज, बेट का साइज, दस्ताने और हेलमेट को भी जोड़ा गया

दुनिया का सबसे पहला क्रिकेट क्लब एमसीसी हैम्बल्डन में 1760 में बना जिसका पूरा नाम मेरीलेबोन  क्रिकेट क्लब रखा गया जो क्रिकेट के नियम को बनाती है

और क्रिकेट से जुड़ी बहुत सारे काम करती है 1787 में थॉमस लॉर्ड ने लंदन में पहला क्रिकेट मैदान बनाया और उसी वर्ष मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब की स्थापना हुई और  बढ़ते समय के साथ यह खेल कनाडा अमेरिका और कई देशो पर खेला जाने लगा और उसी दौर में इंग्लैंड ने कनाडा और अमेरिका का दौर किया और 1861 में ऑस्ट्रेलिया ने एक टीम का दौरा किया और ऑस्ट्रेलिया ने 1877 में  मेलबॉर्न में पहली रिकॉर्ड मैच जीत दर्ज किया
और इंग्लैंड को 45 रनों से हरा दिया

5 साल बाद 1882 में ऑस्ट्रेलिया लंदन में फिर से जीता लेकिन या इंग्लैंड के धरती पर ऑस्ट्रेलिया धरती पर ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत थी

1882 में लंदन में हुई मैच जिसने दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों में एशेज का नाम रखा गया था और उसके से बाद से आज तक लगातार यह क्रिकेट सीरीज एशेज नाम से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जाने लगई और यह  प्रत्येक साल होने लगी है

YOGURT IN HINDI

sehat banane ke liye kya khay

Leave a Comment