Table of Contents
saphed balo ka ilaj :
जवानी में बाल सफेद हो रहे हो तो इसे अपना कर जड़ से छुटकारा पाय और saphed balo ka ilaj अगर जानना है तो इसे पूरा पढ़े
इस दुनिया में हर किसी की चाहत होती है उसके बाल काले लंबे और चमकदार हो ऐसे में एक भी सफेद बाल हो जाए तो परेशान हो जाते हैं उम्र के साथ बालों का सफेद होना नेचुरल है लेकिन अगर बाल समय से पहले सफेद हो जाए तो या होना शुरू हो जाए तो बेशक यह चिंता की बात है हम सभी के बालों में मेलनिन नाम का पिगमेंट या रंजक पाया जाता है जैसे जैसे उम्र पड़ता है वैसे वैसे मेलनिन का बनना कम हो जाता है जिसके कारण बाल सफेद होने लगते हैं कई लोगों में मेलेनिन का बनना कम उम्र में ही रुक जाता है जिसके कारण कई बच्चों का कम उम्र में बाल सफेद हो जाते हैं तो आइए जानते हैं इससे हमेशा के लिए छुटकारा पाने का उपाय
कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण
1.Chemical वाली शेम्पू का उपयोग
आज के समय ज्यादातर लोग केमिकल वाली शैंपू का इस्तेमाल करना पसंद करते है जिससे कई लोगो को समय से पहले ही बाल सफेद होने लगते है तथा अपने बालों को अच्छे से ख्याल रखते है
2.धूम्रपान अथवा शराब पीना
आज के युवाओं में यह देखा गया है कि कम उम्र मे ही शराब अथवा धुम्रपान करना शुरु कर देते है जिससे उन्हें कम उम्र मे ही बाल सफेद होने लगते है
3.ज्यादा जंक फूड का सेवन
ज्यादा जंक फूड के सेवन से भी बाल सफेद होने की संभावना होती है
4.मेलानिन
ज्यादातर आज कल के बच्चों के खाने मे आयरन ,प्रोटीन, कैल्शियम अथवा विटामिन की कमी होने के कारण शरीर की कोशिकाएं मेलेनिन को बनाना बंद कर देते है जिसके वजह से आज कल के समय कम उम्र ही बाल सफ़ेद होने लगते है
5.ज्यादा tension लेना
जब हम किशोरा अवस्था मे होते है तो उस समय कोई ऐसा घटना होती है जिसे हम बार-बार सोचते है और चिंता करते है जिससे हमारा बाल कम उम्र मे ही पकने लगते है जो की उस उम्र मे चिंता करना बहुत ज्यादा बड़ा कारण होता है बाल सफेद होने का
6.एनेमिया कि कमी से
बहुत से बच्चों खान-पान पर ध्यान नही देते जिससे उन्हें एनीमिया व खून की कमी हो जाती है जिससे कम उम्र मे ही बाल सफेद होने लगते है
|
-
समय से पहले हो रहे saphed balo ka ilaj
1.आंवला और गुड़हल का फूल इन दोनों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें थोड़ी नारियल का तेल गर्म करके मिक्स कर ले और इससे बालों को धोकर अच्छी तरह मसाज करे
2.मेहंदी और मेथी को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसमें बटर्मिल्क और नारियल तेल को मिला लीजिए अब इसे दूसरे दिन इस्तेमाल कीजिए
3. जिससे मैं खुद इस्तेमाल करके सफेद बालों से छुटकारा पाया भृंगराज तेल नहाने से पहले और डाबर आंवला नहाने के कुछ देर बाद इस्तेमाल करें इन दोनो को कम से कम 2 महीना जरूर लगाएं और इसका रिजल्ट देखें
Note
अगर आपको कम उम्र मे सफेद बालो की समश्या है तो daily 8 घंटे की नींद तथा 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिये और ज्यादा tension ना ले जो बताए उसे जरूर करे आपका प्रॉब्लेम जरूर ठीक होगा मस्त रहे खुश रहें
ankhon ki roshni badhane ka upay
धन्यवाद
बालो के समस्या से छुटकारा पाने का यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट में जर्रूर बताए