Dad ko jad se khatam karne ki dawa – नमस्ते दोस्तों आज हम एक समस्या के बारे में जाने वाले हैं जो आजकल आम बात हो गई है और वो हैं दाद और खुजली लोग कई तरह के गलत पान-खानपान या आदतों के कारण इस समस्या मैं पड़ जाते हैं जिसके बारे में आज हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
दाद किसे कहते हैं
दाद उसे कहते हैं जब त्वचा पर लाल चकत्ते, त्वचा में खुजली, जलन या लालिमा जैसे लक्षण दिखाई दे
दाद के प्रकार
1. जांघे और नितम्बों के आस-पास होने वाले दाद को निया क्रूरीस कहते हैं
2. चेहरे के दाढ़ी वाले हिस्से और गर्दन के आस-पास होने वाले दाद को टीनिया बार्बी कहते हैं
3. सिर की त्वचा (Scalp) पर होने वाले दाद को टीनिया कैपीटीस कहते हैं
4. पैर के त्वचा पर होने वाले दाद को टीनिया पैडिस कहते हैं
दाद होने के लक्षण
1. त्वचा पर खुजली तथा जलन होना
2. फैलकर फफोले जैसा बनना
3. दाग के बाहरी हिस्सों पर लाल होना
4. लाल चकत्ते जैसे दिखाई देना
5. दाग रिंग या सर्कल के आकार में होना
दाद होने के कारण
दाद एक संक्रामक फंगल संक्रमण होता है जो फफूंदी जैसे परजीवी के कारण उत्पन्न होता है जो आसानी से किसी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है
1. बदलते मौसम के कारण
अक्सर लोगों को बदलते मौसम में दाद खाज की समस्या उत्पन्न हो जाती है जो शरीर के प्राइवेट पार्ट के आस-पास में होने लग जाता है
2. लंबे समय तक गिले मे रहने के कारण
अक्सर लोग नहाने के बाद शरीर को अच्छे से साफ नहीं करते हो और undergarments पहन लेते हैं जिससे undergarments गीला हो जाता है और यह लंबे समय तक गीला रहने के कारण उसमें बैक्टीरिया उत्पन्न होना शुरू हो जाता है जिसके वजह से गुप्तांगों में खुजली होना शुरू हो जाता है
3. एक्सरसाइज करने से गीला होना
कई बार लोग अधिक एक्सरसाइज करते हैं जिससे शरीर में पसीना निकलने लगता है और यह पसीना गुप्तांग में पहुंचने के बाद जमा हो जाता है जिससे बैक्टीरिया उत्पन्न होने लग जाती है
4. गीले कपड़े पहनने के कारण
अक्सर लोग कपड़े अधिक ना होने के कारण या जल्दबाजी के कारण गिला कपड़ा या गीला अंडरवियर ही पढ़ लेते हैं जो लंबे समय तक रहने के बाद उसने बैक्टीरिया पैदा होने लग जाता है जो खुजली का कारण बनता है और बाद में यह दाद का रूप ले लेता है
5. किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से
अक्सर लोग इस बात को छुपाते हैं कि उन्हें किसी भी प्रकार का दर्द की समस्या हो गई है जिसके वजह से अगले व्यक्ति को यह पता भी नहीं चलता है कि सामने वाले व्यक्ति पर ऐसा कोई समस्या है और गलती से उसके संपर्क में आ जाता है और उसके बिस्तर, कंघी आदि संक्रमित वस्तुएं को इस्तेमाल कर लेता है जिससे उस व्यक्ति को भी यह समस्या हो जाती है
दाद को जड़ से खत्म करने की दवा | Dad ko jad se khatam karne ki dawa
1. एलोवेरा
एलोवेरा एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है जिसे आप जूस के रूप में भी दे सकते हैं और एक और इसके जेल को दाद के ऊपर लगा भी सकते हैं सामान्य दाद इसे लगाने मात्र से ही ठीक हो जाती है
2. नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों को आप इसका पेस्ट बनाकर तथा इसका तेल भी दाद के प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं इसके अलावा नीम की पत्तियों को उबालकर ठंडा होने के बाद इससे नहा भी सकते हैं जो चर्म रोगों में काफी लाभदायक होता है
3. नारियल तेल
नारियल तेल यह हमारे त्वचा के रोगों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है जिसे आप अपने दाद वाले प्रभावित हिस्से में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
4. करेला और गुलाब जल
अगर आप दांत की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान हैं और तुरंत राहत पाना चाहते हैं तो आप इस करेला और गुलाबजल को मिलाकर प्रभावित हिस्से में लगा सकते हैं
5. कायाकल्प तेल
अगर आपको दाद की अत्यधिक समस्या है तो आप इस शुद्ध आयुर्वेद से बना कायाकल्प तेल को लगा सकते हैं और आप चाहे तो कायाकल्प वटी की गोली भी खा सकते हैं
6. गिलोय, एलोवेरा और नीम
अगर आप शरीर के खून के सफाई के साथ विशेष दाद को ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप गिलोय और एलोवेरा के जूस का सेवन कर सकते हैं साथ नीम के कुछ नाजुक पत्तियों को भी चबा सकते हैं और अगर आपके आस-पास नीम ना हो तो पतंजलि की नीम की 1 गोली और गिलोय का 1 से 2 गोली सेवन कर सकते हैं और इसके अलावा आप एलोवेरा का जूस भी पी सकते हैं
दाद से बचाव
1. सही आहार का सेवन करें
2. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें
3. गीला कपड़ा ना पहने
4. दाद वाले स्थान में बार-बार ना खुजाए
5. फास्ट फूड, अधिक तेल, मिर्च मसालेदार भोजन और शराब, धूम्रपान, तंबाकू आदि का सेवन ना करें
Read More
दोस्तों हमें उम्मीद है हमारे द्वारा लिखी गई “दाद को जड़ से खत्म करने की दवा” की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद