पथरी में गर्म पानी पीने के फायदे | Warm water benefits for stone in Hindi

पथरी में गर्म पानी पीने के फायदे – गर्म पानी हमारे लिए कितना लाभदायक है यह तो पता ही होगा हल्का गर्म पानी पीने से यह हमारे पाचन शक्ति को बढ़ाता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को ब और इसके अलावा यह हमारे पेट को साफ करता हैं जिससे मल त्यागने में राजस्थानी होता है गर्म पानी पीने से मूत्र खुलकर आता है और इसके साथ कई विषैले पदार्थ भी निकल आते हैं

हल्का गर्म पानी रोजाना सुबह खाली पेट पीने से कब्ज, गैस आदि कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है और ऐसे में यह किडनी के पथरी को निकालने में काफी सहायक होता है तो आइए जानते हैं पथरी में गर्म पानी पीने के फायदे

पथरी में गर्म पानी पीने के फायदे | warm water benefits for stone in Hindi

यह सभी जानते हैं कि पेट में पथरी की समस्या होने पर कितनी कष्टदायक होती हैं यह समस्या किसी को हो जाने पर काफी दर्द और परेशानियों से गुजरना पड़ता है और इस पथरी को निकालने के लिए ऑपरेशन तक भी कराना पड़ता है

जिसे हर कोई व्यक्ति कराने के लिए तैयार नहीं होटल है और पहले घरेलू उपचार करके पथरी की समस्या ठीक करना चाहता है जिसके लिए कई घरेलू उपचार भी मौजूद है लेकिन आज इस पोस्ट में हम चाहेंगे कि क्या गर्म पानी पीने से पथरी को निकालने में सहायक मिल सकती है तो आइए जानते हैं

तो बता दे कि हां पथरी को निकालने के लिए गर्म पानी कई तरह से सहायक हो सकती है जो निम्न तरह से बताया गया है

1. गर्म पानी पथरी को बनाए कमजोर

दरअसल जब हमें पथरी की समस्या होती है तब शरीर में पानी का बहाव कम हो जाता है और यह गर्म पानी से हमारे शरीर में पानी के बहाव को काफी बेहतर करने में मदद करता है और इससे मूत्र खुलकर आता है जिसके साथ पथरी कमजोर होकर टूटकर भी निकल सकती है

2. पेट का दर्द दूर करने में सहायक

अक्सर लोगों को पथरी की समस्या होने पर पेट में दर्द और कब्ज की समस्या होती हैं जिसे दूर करने के लिए भी हल्के गर्म पानी का सेवन किया जा सकता है

3. शरीर को रखे एक्टिव

अक्सर लोग सुबह उठते ही थकान और ऊर्जा ही महसूस करते हैं ऐसे में आप रोजाना सुबह उठकर 2 गिलास हल्का गर्म पानी बैठकर पी सकते हैं जो आपके शरीर को एक्टिव बनाए रखेगी

 गर्म पानी पीने का तरीका

 सर्दियों में हमेशा रोजाना सुबह दो गिलास खूब उबला हुआ गर्म पानी हल्का ठंडा होने के बाद बैठकर चाय पीने की तरह पी सकते हैं जो आपके दिनचर्या के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है

 किसी और मौसम में पीने के लिए हम पानी को ठंडा होने के बाद पी सकते हैं पथरी के मरीजों के लिए रोजाना 3 से 4 लीटर पानी पीने की आवश्यकता होती है

Omicron Variant की पूरी जानकारी 

अस्वीकरण:- पथरी में गर्म पानी पीने के फायदे की यह जानकारी केवल घरेलू नुस्खा और सामान्य जानकारी पर आधारित है हमारे द्वारा दिए गए किसी भी जानकारी के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें onlymyfitness इस जानकारी दावा नहीं करता है 

Leave a Comment