kumari asav ke fayde in hindi | कुमारी आसव के फायदे

kumari asav ke fayde – कुमारी आसव एक आयुर्वेदिक सिरप हैं जो पेट से संबंधित रोगों जैसे कि – पेट में गैस, कब्ज, अपच, खट्टी डकार, भूख ना लगना, खून की कमी, अस्थमा, लीवर में सूजन, बवासीर, पेट में गर्मी, थकान, मूत्र रोग, आदि में उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है

सिरप का नाम कुमारी आसव होने के कारण कई लोग सोचते हैं कि इसे सिर्फ लड़कियां या महिलाएं हैं इस्तेमाल कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं है इसे लड़कियां या महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इस्तेमाल कर सकते हैं

कुछ कंपनियां कुमारी आसव की जगह कुमार आसव के नाम से भी बनाती है जिसके लिए आप उसे भी प्रयोग कर सकते हैं कुमारी आसव और कुमार आसव दोनों ही एक ही तरह के काम करते हैं

 कुमारी आसव में पाए जाने वाले घटक

कुमारी आसव जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें कुमारी जिसे एलिवेरा कहते हैं वह मिलाया गया है इसके अलावा इसमें दालचीनी, कुटकी, मुलेठी, दंतीमूल, तेजपात, गोक्षुर, बलामूल, सुपारी, लौह भस्म, कालीमिर्च, नागकेसर, इलायची, विडंग, चव्य, अकरकरा, कौंच बीज, आमलकी, दंतीमूल, गुडूची,धनिया, हरीतकी, नागरमोथा, धातकीपुष्प, गुड़, पिप्पली, पुष्कमुर्ल, चित्रकमूल, स्वर्णमाक्षिक, गजपिप्पली, रास्ना, मुर्वा गुडुची, उटिगण बीज, शहद, लौंग, विभिताकी, पिप्पलीमूल आदि को भी शामिल किया गया है तो आइए अब जानते हैं कुमारी आसव के फायदे

 कुमारी आसव के फायदे | Kumari asav ke fayde

1. पेट की गर्मी की गोला या गैस का गोला के लिए

ऐसे व्यक्ति जिन्हें पेट में गर्मी का गोला, गैस का गोला चर्बी को बोला पेट में महसूस होता है तो वह कचनार के छाल को पाउडर बनाकर आधा चम्मच पाउडर को गर्म पानी के साथ सुबह-शाम सेवन कर सकते हैं और इसके साथ कुमारी आसव को 3 से 6 चम्मच की मात्रा में लेकर 3 से 6 चम्मच के मात्रा के पानी में मिलाकर पी सकते हैं इससे काफी लाभ होता है

2. पेट दर्द के लिए

अगर आपको खाने के पहले या खाने के बाद पेट में दर्द होने की समस्या बार-बार होती रहती है तो आप शुद्ध हींग को एक से दो चुटकी की मात्रा में सुबह-शाम खाना खाने के बाद गर्म पानी के साथ सेवन कर सकते हैं

और कुछ देर बाद 3 से 6 चम्मच कुमारी आसव को एक कप में निकालें और उसमें तीन से छह चम्मच की मात्रा में ही पानी को मिलाकर पिये इससे आपकी पेट दर्द की समस्या ठीक हो जाएगी और बार-बार नहीं होगी

3. मोटापा दूर करने के लिए

जिन लोगों को मोटापा बढ़ा हुआ है और वह अगर अपना मोटापा कम करना चाहते हैं तो वह 3 से 6 चम्मच की मात्रा में पानी, 3 से 6 चमच की मात्रा में कुमारी आसव और 3 से 6 चम्मच की मात्रा में छाना हुआ नींबू का रस को अच्छे से मिलाकर सुबह-शाम भोजन करने के बाद सेवन कर सकते हैं इसे आपको मोटापा कम करने में काफी मदद मिलेगी

4. दमे के लिए

ऐसे लोग जो थोड़ी सी काम करने पर सांसें फूलने लगती है और खांसी, घबराहट, बेचैनी आदि की समस्या होती है तो वह हल्दी, सोंठ और सोमलता इन तीनों को पीसकर पाउडर बनाकर एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम गर्म पानी के साथ सेवन कर सकते हैं और इसके आधे घंटे बाद कुमारी आसव को 3 से 6 चम्मच और और ठीक कितने ही चम्मच पानी को मिलाकर सेवन कर सकते हैं इससे आपको आपके समस्या में काफी फर्क देखने को मिलेगा

5. भूख ना लगने की समस्या के लिए

ऐसे लोग जिन्हें भूख नहीं लगती है या बहुत कम भूख लगती है और खाने के बाद खाना अच्छे से नहीं पचता हैं तो वह अनार फल के दानों को पाउडर बनाएं और इस पाउडर को एक चम्मच की मात्रा में गर्म पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करें फिर इसके आधे घंटे बाद 3 से 6 चम्मच की मात्रा में और ठीक इतने चम्मच पानी को मिलाये और इसे भी सेवन करें इससे आपको कुछ ही दिनों में भूख के ऊपर काफी पर देखने को मिलने लगेगा

6. बुखार के लिए

जिन लोगों को शरीर में हमेशा अंदरूनी बुखार रहती है और ठीक नहीं हो रही हैं तो वह इसका प्रयोग कर सकते हैं चाहे वह किसी भी प्रकार का बुखार हो, इसे प्रयोग करने के लिए चिरायता, कुटकी और गिलोय तीनों का पाउडर बनाकर आधा से से एक चम्मच की मात्रा में गर्म पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करें और इसके बाद आप कुमारी आसव को तीन से छह चम्मच की मात्रा में लिकले और ठीक पानी को भी तीन से छह चम्मच की मात्रा में मिलाये और इसी भी इसके साथ सुबह-शाम सेवन करें इससे कुछ दिनों में आपका पुराना से पुराना बुखार भी उतर जाएगा

7. एनीमिया रोग के लिए

ऐसे लोग जिन्हें एनीमिया हुई है यानी जिनको खून की कमी है वह इस कुमारी आसव का सेवन कर सकते हैं सेवन करने के लिए 3 से 6 चम्मच कुमारी आसव और ठीक इतना ही मात्रा 3 से 6 चम्मच पानी को मिलाएं और इसे सेवन करें इसके साथ आप रोजाना चार से छह किसमिस भी जरूर खाएं इससे आपके शरीर में खून की बढ़ोतरी काफी तेजी से होगी

8. वीर्य गाढ़ा करने के लिए

वैसे पुरुष जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई गलतियां की है और गलतियों के कारण अपना वीर्य पतला कर लिए हैं यया आपको वीर्य बहुत कम बनता है, वीर्य में शुक्राणु नहीं बन पाता है तो वह सफेद मुसली, अश्वगंधा और शतावरी इन तीनों के पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम आधा से एक चम्मच की मात्रा में गर्म पानी के साथ सेवन कर सकते हैं और इसके तुरंत बाद तीन से छह चम्मच की मात्रा में पानी और 3 से 6 चम्मच की मात्रा में कुमारी आसव को मिलाकर सेवन कर सकते हैं इससे वीर्य गाढ़ा होगा और शुक्राणु भी काफी तेजी से बनेंगे

9. पथरी की समस्या के लिए

जिन लोगों को गुर्दे में, पेशाब की थैली में, मूत्र की नली में पथरी की समस्या है तो वह गोखरू को पाउडर बनाकर सुबह-शाम गर्म पानी के साथ सेवन करें फिर इसके तुरंत बाद आप 3 से 6 चम्मच पानी के साथ तीन से छह चम्मच कुमारी आसव को मिलाकर सुबह-शाम रोजाना कुछ दिनों तक सेवन कर सकते हैं इससे काफी लाभ होता है

10. मूत्र रोग दूर करने के लिए

वैसे लोग जिन्हें मूत्र संबंधी किसी भी प्रकार की रोग जैसे कि मूत्र करते समय जलन, पेशाब रुक रुक कर आना, पेशाब बार बार जाना, पेशाब कम या अधिक आना आदि ऐसी कोई समस्या है तो वह ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए कुमारी आसव का सेवन कर सकते हैं इससे काफी लाभ होता है

 कुमारी आसव के अन्य फायदे

1. ऐसे लोग जिन्हें मिर्गी की समस्या है तो वह भी अपने मिर्गी के दवाओं के साथ इसका सेवन कर सकते हैं

2. ऐसे लोग जिन्हें पुरानी खांसी है और अच्छी नहीं हो रही है मौसम बदलते हैं खांसी तुरंत आ जाती है तो ऐसे में भी आप इस कुमारी आसव का सेवन कर सकते हैं

3. अगर आपको अधिक गुस्सा, चिड़चिड़ापन होता हैं या किसी काम में मन नहीं लगता है तो आप इसके लिए भी कुमारी आसव का सेवन कर सकते हैं इसमें भी काफी लाभ होता है

4. वैसे लोग जिन्हें पीलिया का रोग है वह भी इसका सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह खून बढ़ाने का काम करता है जिसके कारण पीलिया रोग को ठीक करने में काफी मदद मिलती हैं

5. महिलाएं अपने गर्भाशय की किसी भी तरह की समस्या को दूर करने के लिए कुमारी आसव का उपयोग कर सकते हैं यह आपके बांझपन की शिकायत को दूर करने में काफी मदद करता है

6. ऐसी महिलाएं और लड़कियां जिन्हें मासिक धर्म होने पर अधिक दर्द, मासिक धर्म अधिक होना या कम होना आदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो इसे ठीक करने के लिए आप कुमारी आसव का सेवन कर सकते हैं

 कुमारी आसव का सेवन कैसे करें

व्यस्क व्यक्ति के लिए इसका सेवन करने के लिए दी होती है 4 से 6 चम्मच यानी 20 से 30ml खाना खाने के बाद प्रयोग कर सकते हैं शुरुआत में मात्रा कम रखें धीरे-धीरे इस मात्रा को इतना तक बढ़ा सकते हैं

सेवन का तरीका

सबसे पहले 3 से 6 चम्मच पानी को एक कप में डालें और फिर कुमारी आसव को 3 से 6 चम्मच निकालकर पानी में डालकर अच्छे से मिलाये और इसे सेवन करें

 कुमारी आसव पिना कैसे छोड़े

कुमारी आसव सिरप को छोड़ने के लिए,आपको जैसे लगे कि आपका रोग ठीक हो गया है उसके बाद ही से दो अंक लेने के बजाय इसे एक वक्त ही सेवन करें फिर इसके बाद इसे एक दिन छोड़कर एक दिन लेना शुरू करें और फिर धीरे-धीरे से छोड़ दें

 कुमारी आसव के नुकसान

1. ध्यान रहे कोई भी व्यक्ति अधिक मात्रा में सेवन ना करें आ फिर इसके सेवन से पहले अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लें

2. गर्भवती महिलाएं इसका सेवन ना करें क्योंकि इससे गर्भपात भी हो सकता है

3. स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन ना करें

4. मधुमेह के रोगियों को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें चीनी मौजूद होता है

5. बच्चे 5 या 10ml से अधिक सेवन ना करें या फिर अपने चिकित्सक की सलाह पर ही इसका सेवन करें 

6. अगर कोई दवा का सेवन कर रहा है और दवा साथ के साथ कुमारी आसव का भी सेवन करना चाहता है तो वह पहले अपने चिकित्सक की सलाह जरूर ले लें

Read More

V wash क्या हैं और इसका उपयोग कहाँ और क्यों क्या जाता हैं 

यह जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है कृपया इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें, kumari asav ke fayde की यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद

Leave a Comment