लिंफोसाइट्स क्या है? (What Is Lymphocytes In Hindi) | Lymphocytes Meaning In Hindi

Lym meaning in Hindi – दोस्तों अगर आप Lym meaning in Hindi यानी Lymphocytes Kya Hota Hai, लिंफोसाइट्स बढ़ने या घटने से क्या होता है आदि के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें

Lym meaning in Hindi  | Lymphocytes Kya Hota Hai

लिंफोसाइट्स सफेद रक्त कोशिका का एक प्रकार है जो अस्थि मज्जा ( Bone marrow ) में बनते हैं और यह कोशिकाएं हमारी immunity में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा है यह एंटीबॉडी निर्माण कर शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करते हैं जो शरीर में संक्रमण के कारण बनने वाले बैक्ट्रिया, वायरस और कैंसर कोशिकाओं से हमें बचाते हैं

लिंफोसाइट्स कितने प्रकार के होते हैं

लिंफोसाइट्स दो प्रकार के होते हैं

1. बी लिंफोसाइट्स ( B lymphocytes )
2. टी लिंफोसाइट्स ( T lymphocytes )

1. बी लिंफोसाइट्स – यह लिंफोसाइट अस्थि मज्जा में बनता है और वहीं पर परिपक्व भी होता है | और यह एंटीबॉडीज बनाता है जो बाहरी पदार्थों (बैक्टीरिया या वायरस) से लड़ते है और हमें बचाते है तथा बी लिंफोसाइट्स को बी कोशिका भी कहा जाता है

2. टी लिंफोसाइट्स – यह अस्थि मज्जा में बनता है और थाइमस ग्रंथि में परिपक्व होता है और यह शरीर के कैंसर कोशिकाओं से लड़ने में सहायक होते हैं तथा टी लिंफोसाइट टी कोशिका भी कहा जाता है

हम यह तो जान लिए कि लिंफोसाइट हमारे शरीर में संक्रमण के कारण बनने वाले वायरस या बैक्टीरिया आदि को खत्म करके हमें बचाने का कार्य करता है इसके अलावा यह  हम बता दे कि lymphocytes का एक level होता है जिसमें लिंफोसाइट्स अगर इस level से कम या अधिक हो जाए  तो यह हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है तो आइए जानते हैं हमारे शरीर में लिंफोसाइट्स की कितनी मात्रा होनी चाहिए या होती है और लिंफोसाइट्स की मात्रा कम या अधिक होने से क्या नुकसान हो सकते है

शरीर में लिंफोसाइट्स की मात्रा कितनी होनी चाहिए या कितनी होती है

हमारे शरीर में लिंफोसाइट्स की मात्रा यानी level 20% से 40% के बीच होती है और count में 1500 से 3000 तक होती है लेकिन अगर लिंफोसाइट की level 20% से कम या 40% से अधिक हो जाए तो यह हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होती हैं

लिंफोसाइट्स घटने से क्या होता है

लिंफोसाइट्स घटने यानी Lymphocytes level 20% से कम होने पर हमारा शरीर किसी भी बैक्टीरिया या वायरस से लड़ने में असमर्थ हो जाता है तथा इस 20% से कम लिंफोसाइट्स होने की स्थिति को lymphocytopenia कहते हैं

लिंफोसाइट्स कम होने के कारण

लिंफोसाइट्स कम होने के कई कारण हो सकते हैं जो निम्नलिखित हैं

1. under nutrition होने के कारण – जब कोई व्यक्ति अपने खानपान और सेहत पर अच्छे से ध्यान नहीं देता है और शरीर में nutrition की कमी हो जाती है तो इस स्थिति में लिंफोसाइट्स घटने लगती है

2. संक्रामक रोग जैसे कि – एड्स (HIV), वायरल हेपिटाइटिस, टाइफाइड बुखार, तपेदिक

  • स्टेरॉयड थेरेपी
  • ऑटोइम्यून विकार
  • रक्त कैंसर और अन्य रक्त रोग आदी की स्थिति में लिंफोसाइट्स की मात्रा घटने लगती है
लिंफोसाइट्स बढ़ने के कारण

लिंफोसाइट बढ़ने यानी लिंफोसाइट 40% से अधिक हो जाती है तो इस स्थिति में इसे lymphocytosis कहते हैं और लिंफोसाइट अधिक बढ़ने के कारण निम्न है

वायरल इंफेक्शन जैसे कि – सर्दी खांसी जुखाम बदन दर्द डेंगू चिकनगुनिया HIV, hepatitis आदि जब भी ऐसी कोई वायरल इंफेक्शन होती है तो इस स्थिति में लिंफोसाइट बढ़ने लगती है और समस्या ठीक होने के बाद फिर  लिंफोसाइट्स नॉरमल हो जाती है

लिंफोसाइट्स कम करने के उपाय

अगर आप लिंफोसाइट्स level जनाने करने के लिए ब्लड टेस्ट कराएं हैं और उसमें आपका लिंफोसाइट्स बढ़ा हुआ हैं तथा लिंफोसाइट्स बढ़ने का सही कारण आपको नहीं पता है

और लिंफोसाइट्स कम करना चाह रहे हैं तो आप ऐसी स्थिति में लिंफोसाइट्स खुद कम करने के बजाय अपने डॉक्टर से बात करें क्योंकि लिंफोसाइट्स बढ़ने के कई कारण होते हैं जिसे डॉक्टर ही अच्छे से समझ सकते हैं

लिंफोसाइट्स बढ़ाने के उपाय

अगर आपका लिंफोसाइट्स level बहुत कम हो गया है लिंफोसाइट्स level बढ़ाना चाह रहे हैं तो ऐसी स्थिति में कोई घरेलू उपाय अपनाने के बजाय अपने डॉक्टर से सलाह लें | लेकिन हां ऐसी स्थिति में अपने स्वस्थ व अच्छे खानपान पर ध्यान जरूर दें

और अगर आपको लिंफोसाइट्स बढ़ाना हो या कम करना हो तो ऐसी स्थिति में सबसे बेहतर है कि अपने डॉक्टर से ही मिले और डॉक्टर की ही सलाह
ले

Read More

Kumari asav ke fayde 

तो दोस्तों यह थी lymphocytes यानी Lym meaning in Hindi के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अगर यह आप लोगों को पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment